Xiaomi भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ : Best Redmi 12 5G

XIAOMI भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ : REDMI 12 5G

HIGHLIGHTS

• रेडमी 12 की शुरूआती कीमत ₹9,999 हो सकती है।
• फोन 4GB RAM और 6GB RAM पर आ सकता है
• इस दिन Redmi Watch 3 Active भी लॉन्च होगी।
• साथ में Xiaomi Smart TV X Series भी आएगी।

REDMI 12 5G भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगा। कंपनी लगातार इस फोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ भी कर रही है। यह एक लो बजट रेडमी मोबाइल फोन होगा जिसकी कीमत भी 10 हजार के बजट में देखने को मिलेगी। लेकिन आज फोन के बाजार में आने से पहले ही इसका इंडिया प्राइस लीक के जरिये सामने आ गया है। REDMI 12 5G का रेट कितना हो सकता है और इसमें स्पेसिफिकेशन्स कैसी मिल सकती है, यह जानकारी आगे दी गई है।

REDMI 12 5G इंडिया प्राइस (लीक)

टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि REDMI 12 5G इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 4GB RAM + 128GB storage और 6GB RAM + 128GB storage शामिल होगी। लीक के मुताबिक इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये होगी। यह फोन के 4जीबी रैम मॉडल का प्राइस होगा। वहीं फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अनुमान के मुताबिक 11 हजार के करीब हो सकती है।

REDMI 12 5G इंडिया लॉन्च

REDMI 12 5G का लॉन्च ईवेंट 1 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस दिन REDMI 12 5G के साथ ही Redmi Watch 3 Active और Xiaomi Smart TV X Series भी इंडिया में लॉन्च की जाएगी। ईवेंट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा जो शाओमी रेडमी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाईव देखा जा सकेगा। अगर आप भी यह रेडमी लॉन्च ईवेंट देखना चाहते हैं तो (यहां क्लिक करें)।

REDMI 12 5G स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

• 6.79″ FHD 90Hz Display
• 50MP Rear + 8MP Front Camera
• MediaTek Helio G88
• 12GB RAM + 256GB Storage
• 18W 5,000mAh Battery

डिसप्ले –

ग्लोबल मार्केट में यह फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच की फुलएचडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

कैमरा –

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसके फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

प्रोसेसर –

यह फोन एंड्रॉयड 12 मीयूआई 14 आधारित पर काम करता है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर पर पेश किया है। 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार यह प्रोसेसर कम रेंज में गेमिंग के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही माली-जी52 2ईईएमसी 2 जीपीयू दिया गया है।

मैमोरी –

ग्लोबल मार्केट में REDMI 12 5G रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी, 8 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की मैमोरी के साथ आता है। वहीं इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है जहां आप माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से उसे एक्सेप्ट कर सकते हैं।

बैटरी –

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी ने 18वॉट का फास्ट चार्जर दिया है।

कनेक्टिविटी –

डाटा और कनेक्टिविटी के REDMI 12 5G में आपको 5G एलटीई के साथ डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है।

Final Conclusion :

REDMI 12 5G भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगा। कंपनी लगातार इस फोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ भी कर रही है। यह एक लो बजट रेडमी मोबाइल फोन होगा जिसकी कीमत भी 10 हजार के बजट में देखने को मिलेगी। लेकिन आज फोन के बाजार में आने से पहले ही इसका इंडिया प्राइस लीक के जरिये सामने आ गया है। REDMI 12 5G का रेट कितना हो सकता है और इसमें स्पेसिफिकेशन्स कैसी मिल सकती है, यह जानकारी आगे दी गई है।

FAQ :

Q1. REDMI 12 5G भारत में कब आ रहा है ?

उत्तर : Xiaomi भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है |

Q2. REDMI 12 5G शुरूआती कीमत कितना है?

उत्तर : REDMI 12 5G शुरूआती कीमत ₹9,999 है |

Q3. REDMI 12 5G कितना GB RAM है?

उत्तर : REDMI 12 5G में 8G RAM है

Leave a Comment