Online Game कैसे खेलें 2023 ~ Best Online Gaming Websites

Online Game क्या होते हैं? (What is Online Game)

नार्मल गेम की बात करें तो जब हम अपने Mobile या Computer में किसी Game को Download करके खेलते हैं, तो कई गेम ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें Internet की जरुरत तक नहीं होती हैं।

लेकिन ऑनलाइन गेम में इसका बिलकुल ही उल्टा हैं Online Game में आपको Game को अपने Mobile या Computer में Download करने की जरुरत नहीं होती हैं।

इसे आप Online किसी भी Browser या Google से Gaming वेबसाइट पर जाकर खेल सकते हैं और इसे खेलने के लिए Internet की जरुरत होती हैं।

अगर आप Offline की जगह Online गेम खेलते हैं तो अपने मोबाइल की Internal Storage को काफी हद तक Save कर सकते हैं। तो चलिए ऑनलाइन फ्री में गेम कैसे खेलें सिख लेते हैं।

Online Game कैसे खेलें? (How To Play Online Games)

अब बात आती हैं हम ऑनलाइन गेम कैसे खेल सकते हैं यानि गूगल पर गेम कैसे खेलें, तो इसके लिए मैं आपको यहाँ पर Best Online Gaming Websites के बारे में बताने वाला हूँ, जहाँ पर आप हजारो Games Online खेल सकते हो तो चलिए बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले विस्तार से जान लेते हैं।

1. Hoopgame.net से बिना डाउनलोड किये गेम कैसे खेले

Online Game कैसे खेलेंBest Online Gaming Websitesगूगल पर गेम कैसे खेलेंबिना डाउनलोड किये गेम कैसे खेलेऑनलाइन फ्री में गेम कैसे खेलें

दोस्तो हमारी लिस्ट में सबसे पहली वेबसाइट hoopgame.net हैं। जहाँ आपको Latest Game खेलने को मिल जाते हैं। इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह हैं की यहाँ आपको Heavy Games, जैसे Grand Theft और Temple Run जैसे गेम भी खेलने को मिल जाते हैं।

यहाँ आपको New, Best और Hot के हिसाब से Category मिल जाती हैं जहाँ आप अपने गेम को आसानी से ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा यहाँ आपको Played का सेक्शन मिल जाता हैं, जहाँ आपने कौन-कौनसे गेम खेले वो Save रहते हैं।

जिससे आप उन्हने फिर से खेलना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से खेल सकते हैं। वहीँ अगर आपका कोई पसंदीदा गेम हैं तो उसे आप Favourite के सेक्शन में ऐड कर सकते हैं।

2. MiniClip.Com से Online Game कैसे खेलें

Online Game कैसे खेलेंBest Online Gaming Websitesगूगल पर गेम कैसे खेलेंबिना डाउनलोड किये गेम कैसे खेलेऑनलाइन फ्री में गेम कैसे खेलें

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर Miniclip.com वेबसाइट हैं। यह भी एक बहुत ही बड़ी लोकप्रिय Gaming Website हैं। यहाँ पर आपको Action Game, Puzzle Game, Sports Game तथा Roll Playing और Racing Games आदि कई सारे गेम देखने को मिल जायेंगे।

गेम खेलने के लिए सबसे पहले miniclip.com वेबसाइट पर विजिट करे, इसके बाद अपने मन पसंद का गेम सलेक्ट करके प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ आपको Search का ऑप्शन मिल जाता हैं, जहाँ से आप अपना पसंदीदा गेम सर्च करके खेल सकते हैं।

3. Addicting Games ऑनलाइन फ्री में गेम कैसे खेलें

Online Game कैसे खेलेंBest Online Gaming Websitesगूगल पर गेम कैसे खेलेंबिना डाउनलोड किये गेम कैसे खेलेऑनलाइन फ्री में गेम कैसे खेलें

हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर addictinggames.com वेबसाइट आती हैं। जो 2002 से अभी तक इस फील्ड में काम कर रहीं हैं। इस वेबसाइट पर आपको Shooting, Action, Puzzle, Sports, और Car Games के अलावा 30 भी ज्यादा Gaming Category मिल जाती हैं।

यहाँ आपको 4000 से भी ज्यादा गेम खेलने के लिए मिल जाते हैं, इस वेबसाइट पर हर सफ्ताह नया गेम ऐड किया जाता हैं। जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं की यह कितनी पॉपुलर वेबसाइट हैं।

4. Zapak.com से ऑनलाइन Game कैसे खेलें

Online Game कैसे खेलेंBest Online Gaming Websitesगूगल पर गेम कैसे खेलेंबिना डाउनलोड किये गेम कैसे खेलेऑनलाइन फ्री में गेम कैसे खेलें

zapak.com को आप ऑनलाइन Gaming की सबसे बड़ी Websites मान सकते हैं। क्योंकिं यहाँ आपको Action, Bike, Cricket, DressUp, Zombie, Sports, Racing तथा Girls और Football के अलावा 20 से भी ज्यादा Gaming Category मिल जाती हैं।

इस वेबसाइट पर 10 Million से भी ज्यादा Online Registered यूजर हैं। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस वेबसाइट को कुल कितने लोगो द्वारा उपयोग किया जाता होगा।

5. Shockwave.com से गूगल पर गेम कैसे खेलें

Online Game कैसे खेलेंBest Online Gaming Websitesगूगल पर गेम कैसे खेलेंबिना डाउनलोड किये गेम कैसे खेलेऑनलाइन फ्री में गेम कैसे खेलें

Shockwave.com भी एक बहुत ही बड़ी और पॉपुलर गेमिंग वेबसाइट हैं, जहाँ आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको 1800 से भी ज्यादा गेम मिल जायेंगे। यह वेबसाइट इस फील्ड में 20 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं, जो लगातार अपने यूजर को गेमिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करती रही हैं।

Best Online Gaming Websites

दोस्तों अभी तक हमने Top 5 Gaming Website के बारे में जाना हैं, लेकिन इंटरनेट पर और भी कई सारी Gaming Website हैं, जहाँ हम गेम खेल सकते हैं, लेकिन इंटरनेट पर सही वेबसाइट को ढूँढना थोड़ा मुश्किल होता हैं, इसलिए हम आपकी सुविधा के लिए और भी कुछ गेमिंग वेबसाइट का नाम बता रहें हैं।

  1. Agame.com
  2. FreeOnlineGames.com
  3. Indiaarcade.com
  4. Gamesonline.in
  5. Dailygames.com
  6. Atmegame.com
  7. Indiaarcade.com
  8. Funtoosh.com
  9. Gamehouse.com
  10. 247games.com

तो दोस्तों ये थी गेम खेलने के लिए Best Websites, इन पर आप अपना मन पसंदीदा गेम खेल सकते हैं। तो अब तक आपको बिना डाउनलोड किये गेम कैसे खेले समझ में आ गया होगा।

Best Online Gaming App

दोस्तों अब तक हमने गेमिंग वेबसाइट के बारे में जाना, लेकिन अब हम Online Gaming App के बारे में जानेंगे, मतलब आपको सिर्फ एक ही App Download करना होगा, जिसमे आपको सारे Game खेलने के लिए मिल जायेंगे। इन Games से आप पैसे भी कमा सकते हैं।

  1. Winzo Game
  2. Mobile Premier League
  3. Paytm First Game
  4. Loco
  5. Qureka

इन Apps को आप पैसे कमाने वाला Apps के रूप में भी देख सकते हैं। तो दोस्तों अब आपको ऍप और वेबसाइट दोनों के बारे में सही से जानकारी मिल गई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top