KYP Computer Course क्या है?

Hello Guys !!! इस ब्लॉग पोस्ट में KYP Computer Course क्या है?, KYP karne ke fayde in Hindi, KYP Course details in Hindi, KYP ka full form, KYP Certificate, Benefits of KYP Course in Hindi इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। 

Kushal Yuva Program KYP क्या है?

दोस्तों KYP यानी कुशल युवा प्रोग्राम बिहार सरकार की एक बेहतरीन योजनाओं में से एक है जिसकी शुरूआत वर्ष 2016 में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई थी। जो आज भी पूरे बिहार में सफलतापूर्वक सुचारू रूप से चलाई जा रही है। और यह योजना आगे आने वाले समय में भी बिहार के युवाओं के लिए एक बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस योजना की शुरुआत करने का सरकार का मुख्य देश बिहार के युवाओं के अंदर रोजगार क्षमता विकसित करना था। 

वैसे तो बिहार के छात्रों में पढ़ाई को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता होती है, लेकिन कुछ चीजों की कमी के कारण यहां के छात्रों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है। जिसके कारण उन्हें कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब पाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है इन्हीं कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार ने इस योजना को लांच किया जिसमें सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि बिहार के छात्रों को कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने लायक बनाया जाए। 

Kushal Yuva Program में कौनकौन से Course कराये जाते हैं ?

कुशल युवा कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीन प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं और यह तीनों कोर्स युवाओं के लिए कॉर्पोरेट सेक्टर में जॉब पाने में काफी मददगार साबित हो रही है। जिसमें से

पहला कोर्स – BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology) 

दूसरा कोर्स – BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills) 

तीसरा कोर्स – BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills)

BS-CIT कोर्स में मुख्य रूप से कंप्यूटर से संबंधित चीजों के बारे में बताया जाता है, जो काम के लिए बहुत जरूरी है- जैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, इंटरनेट, गूगल इत्यादि। BS-CLS  में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करना,अंग्रेजी में बातचीत करना आदि बिल्कुल सरल तरीके से सिखाया जाता है। ठीक इसी प्रकार BS-CSS कोर्स में व्यवहार कौशल के बारे में छात्रों को बताया जाता है। छात्रों को कॉर्पोरेट सेक्टर में अपना व्यवहार किस प्रकार रखना चाहिए ताकि छात्र अपने कैरियर में काफी आगे जा सके और एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके। ये सारी चीजें इस कोर्स में बिलकुल सरल तरीके से बताया गया है। 

KYP Course करने के क्या फायदे हैं?

वैसे युवा जिन्हें तत्काल नौकरी की जरूरत है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं वैसे युवाओं को यह कोर्स निश्चित रूप से करना चाहिए, क्योंकि यह कोर्स करने के बाद युवाओं के लिए रोजगार के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं। Kushal Yuva Program में जितने भी कोर्सेज कराए जाते हैं, यह सभी कोर्सेज नौकरी मिलने की संभावना को बढ़ा देता है, युवाओं के अंदर आत्मविश्वास बढ़ जाता है, युवा अपने आप को इस काबिल समझने लगते हैं कि वह कोई रोजगार कर सकता है। 

Bihar Kushal Yuva Program Eligibility Criteria 

कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकन कराने के लिए सर्वप्रथम छात्र को बिहार का निवासी होना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही उसकी उम्र 15 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो छात्र को कम से कम मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है वह भी बिहार परीक्षा बोर्ड से तभी वह कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

How to apply for Kushal Yuva Program (KYP)

कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है इसके लिए कुशल युवा प्रोग्राम के ऑफिशियल वेबसाइट पर https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ जाना होता है, जहां छात्र को  अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होता है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद आवेदक को आवेदन करने के 60 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC (District Registration and Counselling Center) पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य होता है। 

Documents Required for KYP 

कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  1. Aadhar Card 
  2. Matric or Inter Marksheet 
  3. Bank Account 
  4. Residence Certificate (आवासीय प्रमाण पत्र)
  5. Passport Size Photo 

DRCC (District Registration and Counselling Center) में दस्तावेजों का सत्यापन में ओरिजनल दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top