20 Plus Free Useful Google Tools for Students in Hindi

20 Plus Free Useful Google Tools for Students in Hindi

गूगल सिर्फ जानकारी सर्च करने का टूल भर नही है. यह एक विशाल इंटरनेट कंपनी है. जिसके पास दुनिया के हर व्यक्ति के लिए कोई ना कोई उत्पाद है.

इसलिए आप भी अपने लिए कोई काम का गूगल उत्पाद ढूँढ सकते है. हम ये काम नही करने वाले है.

और ना ही सभी गूगल उत्पाद (All Google Products List in Hindi) की सूची प्रकाशित कर रहे है. हम केवल स्कूल, कॉलेज जाने वाले स्टुडेंट्स के लिए कुछ उपयोगी गूगल टूल के बारे में जानकारी दे रहे है.

इन गूगल टूल का उपयोग स्टुडेंट्स अपने निजी कार्यों से लेकर पढाई तक के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

20 Plus Free Useful Google Tools for Students in Hindi

  1. Google Search
  2. YouTube
  3. YouTube Kids
  4. Chrome Brower
  5. Gmail
  6. Google Photos
  7. Google Duo
  8. Google Allo
  9. Gboard
  10. Play Store
  11. Google Translate
  12. Google Dictionary
  13. Google Keep
  14. Google Calendar
  15. Google Docs
  16. Google Drive
  17. Google Maps
  18. Google Earth
  19. Google Street View
  20. Google Drawings
  21. Google Groups
  22. Google Scholar

1. Google Search 20 Plus Free Useful Google Tools for Students in Hindi

Google Search, गूगल का ही पूरा नाम है. लेकिन, हम गूगल सर्च को केवल गूगल के नाम से ही जानते है.

गूगल एक सर्च इंजन है.

जिसका उपयोग हम इंटरनेट से अपने लिए जानकारी ढूँढने के लिए करते है. क्योंकिगूगल के पास दुनिया की सबसे ज्यादा जानकारी उपलब्ध हैं.

इसके द्वारा हम किसी भी टॉपिक पर जानकारी ढूँढ सकते है. और अपनी नॉलेज बढा सकते है. साथ ही अपनी पढाई के साथ-साथ अतिरिक्त जानकारी भी बटोर सकते है.

हम गूगल के द्वारा:

  1. किसी भी टॉपिक पर नई और पुरानी जानकारी सर्च कर सकते है.
  2. महान व्यक्तियों के बारे में जान सकते है.
  3. अपने फेवरिट जगह और दुनिया की लोकप्रिय जगहों के बारे में जान सकते है.
  4. फेवरिट एक्टर,  खिलाडीराजनेताजगह आदि के फोटो ढूँढ सकते है.
  5. विडियोंसमाचारमौसममैपतापमानशब्दों का अर्थ इत्यादि सर्च कर सकते है.

गूगल को हम अपनी कल्पना तक ही सीमित रख सकते है. क्योंकि गूगल के पास आपके हर सवाल का जवाब उपलब्ध है.

तो अभी पूछिए अपना सवाल.

2. YouTube 20 Plus Free Useful Google Tools for Students in Hindi

YouTube एक विडियों सर्च इंजन है. जहाँ पर हम किसी भी टॉपिक पर अपने लिए विडियों ढूँढ सकते है. और देखकर सीख सकते है.

युट्यूब पर आपको दुनियाभर के लोगों के विडियों मिल जाते है. और आप अपनी भाषा में भी विडियों सर्च कर सकते है.

विडियों देखने के साथ-साथ आप युट्यूब पर अपने विडियों भी अपलोड कर सकते है. और अपने दोस्तों को चौंका सकते है. आप युट्यूब विडियों से अपना नाम और पैसा भी कमा सकते है.

YouTube Facts

  1. YouTube, दुनिया का सबसे बडा और लोकप्रिय विडियों सर्च इंजन है.
  2. YouTube का मालिक इस समय Google (Alphabet Inc.) है. जिसने युट्यूब को सन 2006 में खरीदा था.
  3. YouTube को 14 फरवरी2005 में लॉच किया गया था.
  4. YouTube के फाउडंर Chad Hurle, Steve Chen और Jawed Karim है.
  5. YouTube पर पहला विडियों 23 अप्रेल2005 को अपलोड किया गया था. Me at the zoo इसका टाईटल था.

3. YouTube Kids 20 Plus Free Useful Google Tools for Students in Hindi

YouTube Kids, छोटे बच्चों के लिए विकसित किया गया युट्यूब है. जिसका उपयोग बच्चे अपने लिए अपने फेवरिट विडियों देखने और ढूँढने के लिए करते है.

यह एप बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ताकि उन्हे अपने मन पसंद विषय पर जल्दी विडियों मिल जाए. और वे ऑनलाईन सुरक्षित भी रह सके.

YouTube Kids का उपयोग भी आप बिल्कुल YouTube की तरह कर सकते है. मगर इसका नियत्रंण आपके माता-पिता के हाथ में होता है.

4. Chrome Browser 20 Plus Free Useful Google Tools for Students in Hindi

Chrome, एक वेब ब्राउजर है. जिसके द्वारा ही हम इंटरनेट से अपने लिए जानकारी ढूँढते है. गूगल सर्चयुट्यूब और भी उपयोगी वेबसाईट सभी को हम एक ब्राउजर द्वारा ही एक्सेस कर पाते है.

क्रोम ब्राउजर एक उपयोगीतेज सर्च करने वाला और आसान ब्राउजर है. जिसका इस्तेमाल आप थोडी ही देर में करना सीख सकते है.

क्रोम ब्राउजर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे Chrome Browser Tutorial को पढ सकते है.

5. Gmail 20 Plus Free Useful Google Tools for Students in Hindi

Gmail, एक ईमेल भेजने और प्राप्त करने का टूल है. जिसके द्वारा हम अपने यार दोस्तों को इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेज तथा प्राप्त कर सकते है.

आप Free Gmail ID बनाकर इसका इस्तेमाल शुरु कर सकते है. और अपने दोस्तोंरिश्तेदारों तथा नौकरी के लिए भी अपना Resume Online भेज सकते है.

यदि आपने अभी तक Gmail ID नही बनाई है. तो आप नीचे देख सकते है. एक जी मेल आई डी कैसी होती है?

ranjeetkumar993449@gmail.com

यह एक जीमेल आई डी है. जिसमें कुल तीन भाग होते है.

  1. User Name – ranjeetkumar993449
  2. At Sign – @
  3. Domain – gmail.com

ईमेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे बताए गए javaranjeet.comको पढ सकते है.

6. Google Photos

Google Photos, एक फोटों मैंनेज करने का फ्री गूगल टूल है. जिसके द्वारा हम अपने Android Smartphone में खींची गई तस्वीरों को ऑनलाईं सेव रख सकते है.

इसकी मदद से हम अपने स्कूलकॉलेजघरदोस्तों के साथ खींचे गए सभी फोटोंज को ऑनलाईन सेव कर सकते है. और इंटरनेट के द्वारा कभी भीकहीं भी और किसी भी डिवाईस में देख सकते है.

गूगल फोटोजहमारे सभी फोटोंज को गूगल की मेमोरी में सेव कर देता है. इसलिए हमारे फोन से डिलिट होने पर भी हमारे फोटों डिलिट नही होते है.

इस एप की मदद से आप अपने यादगार पलों को अपने साथ लेकर चलते है.

7. Google Duo

Google Duo एक फ्री विडियों कॉलिंग एप है. इस एप को हम फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

इस एप का सबसे बडा फायदा यह है कि इसके द्वारा धीमें इंटरनेट कनेक्शन में भी High Quality  Video Calling का आनंद लिया जा सकता हैं.

आप अपने Classmates से स्कूलकॉलेज के बाद भी Face to Face बात कर सकते है. और वो भी खर्चा किए बिना.

8. Google Allo

Google Allo, एक मुफ्त Text Messaging App हैं. जिसका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों के साथ चैट करने के लिए कर सकते है.

इसके द्वारा आप अपने चैट मैसेज में Stickers, Doodles, Emojis आदि का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए गूगल एलो ढेर सारे उपयोगी स्टीकरडूडल्स और फोटों उपलब्ध करवाता है.

Google Allo को आप प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड करके चैंटिंग शुरु कर सकते है. आप चाहे तो इसका इस्तेमाल वेबसाईट के माध्यम से भी कर सकते है.

इस एप के द्वारा आप दोस्तों को Good Morning बोल सकते है जन्मदिन की बधाई भेज सकते हैचुटकले शेयर करके हंसा सकते है. साथ ही संडे का प्लान भी पूछ सकते है. J

9. Gboard

Gboard, जिसका मतलब होता है Google Keyboard, आपके स्मार्टफोन के लिए चालाक की-बोर्ड है. जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाईल फोन में टाईपिंग के लिए कर सकते है.

यह की-बोर्ड केवल टाईपिंग़ ही नही करता है. आप गूगल सर्चशब्दों के अर्थ और गूगल ट्रांसलेट भी टाईपिंग के साथ-साथ ही उपयोग कर सकते है.

Gboard के द्वारा अंग्रेजी टाईपिंग के साथ-साथ हिंदीबंगालीतमिलतेलुगूउर्दू और भी कई सारी भाषाओं में लिख सकते है. और खास बात यह कि आपको इन भाषाओं की टाईपिंग सीखने की कोई आवश्यकता नही हैं.

Gboard का सही और पूरा उपयोग करने के लिए आप हमारे Gboard Tutorial को पढ सकते है.

10. Play Store

Play StoreAndroid Devices के लिए एप्स डाउनलोड करने का ऑफिशियल स्टोर है. यहाँ से आप अपने Android Smartphone के लिए Apps, Games, Play Books (किताब का एक डिजिटल रूप) डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है.

यहाँ पर आप अपनी पसंद का कोई भी एप आसानी ढूँढ सकते है. और चाहे तो श्रेणीनुसार एप्सगेम्स खोज सकते है.

Play Store में निशुल्क और सशुल्क दोनों प्रकार के एप्स उपलब्ध है. आप प्ले स्टोर में खुद के एप्स भी प्रकाशित कर सकते है. और उनसे पैसे भी कमा सकते है.

Play Store आपके गूगल अकाउंट से जुडा रहता है. इसलिए आपके द्वारा डाउनलोड किए गए सभी एप्स की जानकारी यहाँ उपलब्ध रहती है. आपके दारा ढूँढे गए एप्सडाउनलोड किए गए एप्स की जानकारी रखता है.

और जिन एप्स को अपडेट करना है उनके बारे में नोटिफिकेशन भेजकर आपको अवगत करा देता है.

Play Store से आप:

  1. शिक्षा से संबंधित एप्स डाउनलोड कर सकते है.
  2. विज्ञानगणितमनोविज्ञानइतिहासराजनीति इत्यादि विषयों को एप्स के माध्यम से पढ सकते है.
  3. यदि आपको अंग्रेजी से डर लगता है तो आप आसान और हिंदी भाषा के माध्यम से अंग्रेजी सीखाने वाली एप्स भी डाउनलोड कर सकते है.
  4. और अपना शब्द-ज्ञान बढाने के लिए शब्दकोश का उपयोग कर सकते है. यहाँ पर आपको हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश के एप्स मुफ्त में मिल जाएंगे.
  5. यदि आप प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे है. तो आपके लिए भी यहाँ पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरीकम्प्युटर बहुविकल्पनात्मक प्रशनों के एप्स भी उपलब्ध है.
  6. इनके अलावा आप मनोरंजनफाईनेंसस्वास्थ्यव्यापारकलाकॉमिकखाना आदि विषयों से संबंधित एप्स अपने लिए ढूँढकर डाउनलोड कर सकते है.
  7. यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो आपको गेम खेलने के लिए हजारों गेम मुफ्त उपलब्ध है.
  8. Play Store से आप Action, Adventure, Board, Card, Educational, Puzzle, Racing Simulation तथा Sports श्रेणी के गेम डाउनलोड करके खेल सकते है.

11. Google Translate

Google Translate एक बहुभाषीये मशीन अनुवादक है. जिसका उपयोग हम शब्दोंवाक्यों को एक भाषा से दूसरी भाषा में बदलने के लिए कर सकते है.

इसकी मदद से आप 100 से भी ज्यादा भाषाओं में अनुवाद की सुविधा का फायदा फ्री में ले सकते है. और दुनिया की लोकप्रिय भाषाओं में अपनी शब्दों का अर्थ जान सकते हैं.

इसका उपयोग आप अपने मोबाईल फोन में भी कर सकते है. Google Translate को आप प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है. यह एप आपके फोन में इन्स्टॉल सभी एप्स के साथ काम करता है.

आप जिस भी शब्द का अनुवाद करना चाहते है. उसके ऊपर एक बार टैप कीजिए. और वह शब्द अनुदित हो जाएगा.

12. Google Dictionary

Google Dictionary एक शब्दकोश है. जिसके द्वारा आप शब्दों के अर्थ जान सकते है. अभी गूगल शब्दकोश के द्वारा आप केवल अंग्रेजी भाषा में ही शब्दों के अर्थ जान सकते है.

मगरजब आप किसी शब्द का अर्थ खोजते है. तब उस शब्द की परिभाषा के साथ Google Translate भी दिखाया जाता है. तब आप उस शब्द को अन्य भाषाओं में अनुवाद कर सकते है.

जब आप गूगल सर्च पर किसी शब्द को खोजते हैतब Google Dictionary खुद चालु हो जाती है. और इसे आप https://www.google.com/search?q=dictionary के द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है.

13. Google Keep

Google Keep एक ऑनलाईन डायरी है. जिसके द्वारा आप आपने दिमाग में आने वाले हर विचार को लिखकर सेव कर सकते है.

इस एप की मदद से आप स्कूलकॉलेज में पढाई के दौरान नोट्स बनाकर सेव रख सकते है. और बाद में जरूरत पडने पर उन्हे दुबारा देख सकते है, Edit कर सकते है, Delete कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.

इसके अलावा आपको अगर लिखने का शौक है तो अपनी प्रेरणाओं को नोट्स के रूप में Google Keep में लिख सकते है. और बाद में इन्ही नोट्स की मदद से अपना लेखन कार्य पूरा कर सकते है.

Google Keep एक मुफ्त एप है. इसे आप Android Phone के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.  

14. Google Calendar

Google Calendar एक स्मार्ट कैलेंडर है. जो तारीख बताने के अलावा भी आपके बहुत सारे काम पूरा कर सकता है.

इस कैलेंडर के द्वारा आप अपनी स्कूलकॉलेजकोचिंग क्लास का टाईम टेबल बनाकर उसे शेड्यूल कर सकते है. और रिमाईडंर भी सेट कर सकते है. यह आपको बता देगा कि आपको इस समय कोचिंग जाना है.

और आप घर पर आकर पढाई का शेड्यूल भी बनाकर सेट कर सकते है. ताकि आप भूल भी जाए तो गूगल कैलेंडर आपको याद दिला दें कि अब आपको गणित पढना है.

Google Calendar भी गूगल की एक मुफ्त सेवा है. जिसे सन 2009 में सभी के शुरु किया गया था. इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल शुरु कर सकते है.

15. Google Docs

Google Docs एक Word Processing सेवा है जिसके द्वारा आप MS Word की तरह डॉक्युमेंटरेज्युमेरिपोर्टब्रॉशर आदि तैयार कर सकते है.

यहाँ पर आपको बने बनाए Templates भी उपलब्ध होते है. जिनके द्वारा आप अलग-अलग प्रकार के डॉक्युमेंट बना सकते है. आप अपने डॉक्युमेटों में फोटोंलिंकसैकडों फॉन्टड्रॉविंग आदि इंसर्ट कर सकते है.

Google Docs एक पूर्ण Word Processing Service प्रदाता है. इसलिए आप Spreadsheets और Presentations भी बना सकते है. इन सेवाओं को क्रमश: Google Sheets और Google Slides के नाम से जाना जाता है.

इस सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए. जिसके द्वारा आप Google Docs, Slides तथा Sheets का फ्री में उपयोग कर सकते है.

एक बात का ध्यान रखे. इन तीनों सेवाओं का इस्तेमाल आप ऑनलाईन ही कर सकते है. इनका सॉफ्टवेयर उपलब्ध नही है. इसलिए आपके द्वारा तैयार सभी दस्तावेज गूगल ड्राईव में सेव होते है. जहाँ से आप इन्हे ऑनलाईन शेयर कर सकते है.

16. Google Drive

Google Drive एक उपयोगी गूगल टूल हैं. जिसकी मदद से हम अपने स्मार्टफोन के फोटोंविडियों आदि निजी डाटा को Google Drive में सेव कर सकते है.

यह एक ऑनलाईन सेवा है जिसके द्वारा हम 15 GB तक डाटा को गूगल की मेमोरी में सेव रख सकते है. और कहीं पर किसी भी इंटरनेट डिवाईस से एक्सेस कर सकते है.

स्टुडेंट्स इसका उपयोग अपने शैक्षिक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी यहाँ पर सुरक्षित रख सकते है. तथा जब भी कोई फॉर्म भरे या कहीं भी इन दस्तावेजों की जरूरत हो तो यहाँ से डाउनलोड करके इस्तेमाल में ले सकते है.

Google Drive प्रत्येक गूगल युजर को इस सेवा का मुफ्त लाभ देता है. मगर आपका डाटा 15 जीबी से ज्यादा है तो इसके लिए आप पैसे देकर अतिरिक्त मेमोरी खरीद सकते है.

इसका उपयोग आप Android, Windows PC, Mac, iOS लगभग अभी डिवाईसों पर कर सकते है. आप गूगल ड्राईव को वेबसाईट और एप्स दोनों के द्वारा फ्री इस्तेमाल कर सकते है.

17. Google Maps

Google Maps एक वेब मैपिंग सेवा है. जिसके द्वारा रास्ते ढूँढने के अलावा पृथ्वी को Satellite, Street View, 360` Panoramic Views आदि प्रकार से देख सकते है.

गूगल मैप आपको रियल टाईम ट्रैफिक भी दिखाता है और सबसे जल्दी जाने-आने का रास्ता भी बताता है. यह सेवा आपके लिए काफि फायदेंमद साबित हो सकती है.

आप गूगल मैप पर अपनी स्कूलकॉलेज का रास्ता सेव कर सकते है. और अपने घर से कोचिंग क्लास का सबसे आसान रास्ता सेव करके रख सकते है.

यदि आपको नई-नई जगहों पर जाने का शौक है तो गुगल मैप आपका निजी गाईड बन जाता है.

गूगल मैप में आप नई जगहसडकसडक का नामगाँवशहरकस्बा भी जोड सकते है. और गूगल लोकल गाईड बनकर आपके द्वारा देखी गई जगहों को रिव्यु कर सकते है. अगर जानकारी में कोई त्रुटी है तो उसे अपडेट कर सकते है.

गूगल मैप को गूगल द्वारा सन 2005 में लॉच किया गया था. अब इसका उपयोग वेबसाईट और एप्स दोनों प्रकार से किया जा सकता है.

18. Google Earth

Google Earth एक ग्लोब है.

गूगल अर्थ एक ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम है जो हमारी पृथ्वी की 3D प्रस्तुतीकरण करता है. मतलब आप पृथ्वी में मौजूद पहाडनदियाझीलशहर आदि को करीब से देख सकते है.

इसके द्वारा आपको आभास होता है कि जैसे आप ताजमहल के पास ही खडे होकर उसे निहार रहे है. आपके भूगोल को बढाने के लिए गूगल अर्थ एक मुफ्तउपयोगी और मजेदार टूल है.

इसका उपयोग आप की-बोर्डमाउस के द्वारा नई-नई जगहों को देखने के लिए कर सकते है. और वेबसाईट एवं एप्स के द्वारा भी इसे प्रयोग कर सकते है.

गूगल अर्थ को सन 2001 में पहली बार लॉच किया गया था. तब से इसके दर्जनभर संस्करण आ चुके है.

19. Google Street View

Google Street View के द्वारा आप 360` फोटों खींच सकते है. और दुनियाभर के फेमस जगहों को 360` में इस एप के माध्यम से Explore कर सकते है.

यह एक शानदार मुफ्त एप है. जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके अपने स्कूलकॉलेजघरमंदिरचौराहा आदि का चारों तरफ से फोटों खींच सकते है. और गूगल मैप में जोड सकते है.

20. Google Drawings

Google Drawings एक क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन है. जिसके द्वारा आप Shapes और Diagrams बना सकते है. साथ ही Text भी लिख सकते है.

और अपने Documents, Presentations, Project Work आदि में चार्टडाईग्राम का इस्तेमाल कर सकते है. यहाँ बनाए गए सभी आकृतियाँचार्ट सभी अपने आप गूगल ड्राईव में सेव हो जाते है. जिन्हे आप कभी भी एक्सेस कर सकते है.

Google Drawings का उपयोग करने के लिए आपको इस Web App को क्रोम वेब स्टोर से डाउनलोड करना पडेगा. जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके कर डाउनलोड कर सकते है.

21. Google Groups

Google Groups टूल की मदद से आप अपने सहपाठीदोस्तरिश्तेदार आदि के अलग-अलग ग्रुप बना बनाकर उनके साथ चैंटिग कर सकते है.

यह एक मुफ्त सेवा है. और इसका इस्तेमाल आप गूगल अकाउंट के माध्यम से कर सकते है.

22. Google Scholar

यदि आप एक शोद्धार्थी हैं तो Google Scholar आपके बहुत काम का टूल है. इसके द्वारा आप दुनियाभर के शोध कार्य को सर्च कर सकते है.

गूगल स्कोलर की मदद से आप

  1. एक ही जगह से शोध कार्यों को ढूँढ सकते है.
  2. अपने शोध कार्य से संबंधित Work, Citations, Authors, Publications को खोज सकते है.
  3. आपके क्षेत्र मे हो रहे ताजा शोध कार्यों से खुद को अवगत रख सकते है. और खुद की एक Author Profile भी बना सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस सूची-लेख में हमने स्टुडेंट्स के काम आने वाले गूगल टूल के बारे में बताया है. हमने इन गूगल टूल को बहुत गहन अध्ययन और इस्तेमाल करके बनाया है. हमे उम्मीद है कि यह गूगल उत्पाद आपके लिए उपयोगी साबित होंगे.

यदि आपको लगता है कि हमसे कोई गुगल टूल छुट गया है. तो इसके बारे में आप हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताए. और इन गूगल उत्पादों की सूची को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. ताकि वे भी इनका फायदा उठा सके.

Leave a Comment