Hacking कैसे सीखें? (How to Learn Hacking in Hindi)

Hacking कैसे सीखें? (How to Learn Hacking in Hindi)

वैसे तो ऊपर हमने सबकुछ बता दिया है कि आप Hacker कैसे बन सकते हैं, Hacking कैसे सीख सकते हैं। लेकिन फिर कुछ लोगों को यह समस्या जरूर होगा कि Hacking कैसे सीखे। जैसे ऊपर हमने ये तो बता दिया है कि एक Hacker के पास क्या ज्ञान होना जरूरी है। तब आप पूछेंगे कि इन ज्ञान को आखिर कहाँ से सीखे। तो चलिए जानते हैं कि आप Hacking कैसे और कहाँ से सीख सकते हैं।

  1. Certification Course
    ऊपर बताए गए सभी Certification Course एक Hacker के लिए Best है। इन Course को करने के बाद आप एक Certified Hacker बन जाते हैं। यहाँ आपको वो सबकुछ सीखाया जाता है। जो एक Hacker के लिए अनिवार्य हो। ऊपर बताए Certification Course के अलावा भी आपको बहुत सारे Course मिल जाएगा। जिससे कि आप एक Certificate Hacker बन जाते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी आप ऑनलाइन कर सकते हैं।
  2. Join Institute
    लेकिन अगर आप इन Course को करना नहीं चाहते हैं। आप किसी Institute से Course को करना चाहते हैं। यानी Hacking की पढ़ाई आप किसी Institute से करना चाहते हैं। तब आपके लिए ऊपर हमने कुछ Institute का नाम भी बताया है। जहाँ से आप Hacking की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको भारत में बहुत सारे Institute मिल जाएंगे। जहाँ से आप Ethical Hacking की Training ले सकते हैं।
  3. Read Blog Posts
    किसी Institute या Certification Course को करने में आपको पैसे लगेंगे। लेकिन अगर आप FREE में Hacking सीखना चाहते हैं। तब आपके लिए Hacking Blog और Tutorial भी एक Best Option हो सकता है। ऐसे बहुत सारे Blog हैं। जिसपर Hacking Related Post Publish किए जाते हैं। जिसे पढ़कर आप Hacking सीख सकते हैं। इन Blog पर Hacking के Best Tools, Script और Technique के बारे में बताया जाता है। जिसे पढ़कर आपके Hacking Knowledge में वृद्धि होगा।

Note:- इस Blog पर Hacking Related Post Publish किए जाते हैं।

  1. Watch YouTube Videos
    YouTube दुनिया का सबसे बड़ा विडियो Platform है। इस कारण यहाँ भी आपको Hacking Related Videos देखने को मिल जाएगा। YouTube पर आपको हजारो ऐसे Channel मिल जाएंगे। जो कि आप FREE में Hacking सिखाते हैं।
  2. Join Udemy Course
    इसके अलावा आप चाहें तो Udemy Join कर सकते हैं। यहाँ आपको Best Teachers मिल जाएंगे। जो कि अपने तरीके से Hacking की सिखाते हैं। जिससे आप जल्दी और अच्छे से Hacking सीख सकते हैं। यहाँ आपको बहुत सारे Hacking Course मिल जाएंगे। आपको किसी एक Course को Enroll कर लेना है। उसमें बताए बातों को ध्यानपूर्वक सुनना और समझना है।
  3. Buy Hacking Books/Ebooks
    किताबें हमेशा से ही कुछ नया सीखने का एक Best माध्यम रहा है। आप Hacking सीखने के लिए Hacking Books और eBools का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन Flipkart और Amazon जैसी Site फिर आप किसी Book Store से Hacking Books खरीद सकते हैं।

Ethical Hacker का क्या काम होता है? (Work Of Hacker in Hindi)

Hacker का किसी कंपनी में प्रमुख काम कंपनी के कंप्यूटर्स सिस्टम की सुरक्षा का जांच-पड़ताल करना होता है। ताकि कंपनी के सिस्टम में कोई कमजोरी ना रहे। जिससे कि कोई घुसपैठिया कंपनी के सिस्टम में घुसपैठ ना कर सके और कंपनी का डेटा चोरी होने से बच सके। यानी Ethical Hacker का महत्वपूर्ण काम कंपनी के महत्वपूर्ण Data को Leak होने से बचाना होता है। सामान्यतः एक Hacker को कंपनीज में कुछ इस तरह के कार्यों को करना पड़ता है। जैसे;

  1. कंपनी के Software, Website, Network या किसी System में Bug ढूंढना और उसे Fix करना होता है।
  2. कंपनी के Important Data को चोरी होने से बचाना होता है।
  3. कंपनी को घुसपैठिए से बचाना होता है।
  4. कंपनी के System की Penetration Tests करना।
  5. कंपनी के सुरक्षा खामियों को जांचना, उल्लंघनों की पहचान करना और रिकॉर्ड रखना तथा इसपर चर्चा करना होता है।
    एक Ethical Hacker यानी White Hat Hackers वही Skills और Tools का इस्तेमाल करते हैं। जिसका इस्तेमाल एक Black Hat Hacker करता है। बस दोनो में फर्क इतना है कि Ethical Hacker इन Skills और Tools का इस्तेमाल अपने कार्य में Government के Rules and Regulations को पालन करते हुए करते हैं। यानी बिना Law को तोड़े।

Conclusion – Learn Hacking in Hindi

Hacker की आवश्यकता Private और Government दोनो Sector में होती है। भविष्य में इसकी आवश्यकता और ज्यादा होगी। अगर आप एक Best Hacker बनना चाहते हैं। तब आपको हमेशा Learning, Practice और Experiment इन तीनो पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा। अंत में मैं आपको यही सलाह दूंगा कि अगर आप एक Ethical Hacker बनते हैं। तब आपको पैसे के साथ नाम और रुतबा भी मिलेगा। लेकिन अगर आप Black Hat Hacker बनने की सोच रहे हैं। किसी का बूरा करना चाहते हैं। तब आप Last में पकड़े जाओगे और सब-कुछ खत्म हो जाएगा। Hacker को Digital World का जादूगर कहना गलत नहीं होगा।

Leave a Comment