Facebook से पैसे कैसे कमाए?
Facebook से पैसे कमाना बहुत आसान है। इससे हर कोई घर बैठे पैसे कमा सकता है। यहाँ हम ऐसे ही कुछ तरिको को जानने वाले हैं।
1. Facebook पेज Monetize कर के पैसे कमाए।
आपने Facebook पेज का नाम तो सुना ही होगा। शायद आप जानते भी होंगे। Facebook Page एक प्रकार का Community है। इससे भी हम पैसे कमा सकते हैं।
जिस तरह से YouTube Video को Monetize कर के YouTube से पैसे कमाया जाता है। उसी तरह से हम Facebook पेज पर Videos को Monetize कर के पैसे कमा सकते हैं।
Facebook पेज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमारे पास एक Facebook पेज होना चाहिए। जिसपर कम से कम 10000 Like और 60000 Views होना चाहिए।
अगर आपको Facebook पेज बनाने नहीं आता है। तब आप इस लेख को पढ़कर Facebook पेज बनाना सीख सकते हैं:- Facebook Page कैसे बनाएँ?
Facebook पेज Monetize करने के लिए Facebook द्वारा कुछ नियम और शर्त रखा गया है। इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही Facebook पेज को Monetize कर के पैसे कमा सकते हैं।
- आपका उम्र 18+ होना चाहिए।
- Facebook पेज का Like 10000 तथा Views 60000 होना चाहिए।
- Video को एक मिनट से अधिक देखने पर ही Views Count किया जाऐगा।
- विडियो हिंसक, अश्लील, साम्प्रदायिक या नफरत फैलाने वाला नहीं होना चाहिए।
- जो विडियो 3 मिनट या इससे बड़ा होगा उसी विडियो को Monetize किया जाऐगा।
अगर आपका पेज इन शर्तों को पूरा करता है। तभी आप पेज को Monetize कर के पैसे कमा सकते हैं। जब आप इन शर्तों को पूरा कर लेते हैं। तब आप Facebook के Creater Studio App के द्वारा Monetize कर सकते हैं।
2. Facebook Instant Article से पैसे कमाए?
अगर आप एक ब्लॉगर हैं। तह आप AMP के बारे में जानते ही होंगे। Facebook Instant Article भी AMP की तरह ही है। किन्तु इसकी सहायता से हम पैसे भी कमा सकते हैं।
Facebook Instant Article से पैसे कमाने के लिए इसे अपने किसी Blog या वेबसाइट से कनेक्ट करना होता है। कनेक्ट करने के बाद ब्लॉग के आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर करना होता है।
जब कोई उस आर्टिकल को पढ़ने के क्लिक करता है। तब Facebook Instant Article के कारण जल्दी लोड होता है और Article में विज्ञापन होता है। विज्ञापन लगाने के लिए ही फेसबुक हमें पैसे देती है।
यह पैसे आपके Facebook Audience Network के अकाउंट में जमा होता है। जिसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
Affiliate Marketing का नाम भी सुना ही होगा। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है। इससे कई ब्लॉगर्स महीने के लाखो रुपये कमाते हैं।
इसके द्वारा Facebook से पैसे कमाना बहुत आसान है। इसमें किसी Affiliate Program उसके प्रोडक्ट को फेसबुक पर Promote करना होता है।
Affiliate Marketing के द्वारा Facebook से पैसे कैसे कमाते हैं। इसकी पूरी जानकारी Step By Step जानेंगे।
#Step-1:- सबसे पहले किसी विश्वासपात्र Affiliate Program से जुड़ना होता है। नीचे कुछ विश्वासपात्र Affiliate Program के नाम दिए गए हैं। इसमें आप सामान्य सी जानकारी भर के Affiliate Program से जुड़ सकते हैं।
#Step-2:- Affiliate Program से जुड़ने के बाद उसके किसी प्रोडक्ट के Affiliate Link को फेसबुक पर शेयर करना है।
#Step-3:- Affiliate Link को शेयर करने के बाद जब कोई उस Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है। तब आप पैसे कमाते हैं। जितने अधिक लोग उस Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतने अधिक आपकी कमाई होगी।
यानी कि जितने अधिक लोग आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट खरीदेंगे उतने अधिक आपकी कमाई होगी। इसलिए किसी ऐसे कंपनी के Affiliate Program से जुड़ें। जिसके प्रोडक्ट को सभी खरीदते हो और ऐसे प्रोडक्ट को शेयर करें। जिसका कोई ऑफर निकला हो। जो प्रोडक्ट बाकी दिनों के मुकाबले सस्ते हो।
प्रोडक्ट के Affiliate Link को शेयर करने के लिए आप बहुत सारे ग्रुप में ज्वॉइन हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपना ग्रुप और पेज बना सकते हैं।
कुछ विश्वासपात्र Affiliate Program
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- Cj.Com
- Vcommission.com
- ShareAsale
Affiliate Marketing को विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें:- Affiliate Marketing क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
4. Paid Promotion कर के पैसे कमाए।
अगर आपके किसी पेज का Like और Followers अधिक है। तब फेसबुक पर Paid Promotion कर के भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
अगर आप Paid Promotion कर के पैसे कमाना चाहते हैं। तब आपके पास एक फेसबुक पेज होना अनिवार्य है। जिसके बहुत सारे Like और Followers हो।
उसके बाद जिसको भी आपके Facebook पेज से Promotion कराना होगा। वह आपके पेज पर संपर्क कर बात कर सकता है। इसके लिए आप अपने पेज के पॉपुलैरिटी के अनुसार पैसे की मांग कर सकते हैं।
अगर आप इस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं। तब आप अपने पेज के अबाउट सेक्शन में इसकी जानकारी लिख सकते हैं।
5. URL Shortener से पैसे कमाए।
Url Shortener से पैसे कमाना बहुत आसान है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता। बस आपको फेसबुक पर Link शेयर करना होता है।
जितने अधिक लोग आपके Link पर क्लिक करते हैं। उतने अधिक आपकी कमाई होती है।
अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं। तब यहाँ हम इसकी पूरी जानकारी Step By Step जानेंगे।
#Step-1:- सबसे पहले किसी विश्वासपात्र URL Shortener Site पर Account बनाना होता है। इसमें आप कुछ समान्य सी जानकारी भर के अकाउंट बना सकते हैं।
नीचे कुछ विश्वासपात्र URL Shortener Site दिया गया है।
#Step-2:- URL Shortener Site पर अकाउंट बनाने के बाद HomePage पर आपको URL Short करने का ऑप्शन मिलता है। उसके द्वारा किसी वेबसाइट या वेबपेज के URL को डाल कर Short करना होता है।
#Step-3:- Short करने के बाद उस Short URL को फेसबुक पर शेयर करना होता है। जब कोई इस Short URL पर क्लिक करता है। तब आपकी कमाई होती है। जितने अधिक लोग उस पर क्लिक करेंगे उतने अधिक आपकी कमाई होगी।
इससे कमाये गए आपके पैसे URL Shortener Site के अकाउंट पर जमा होता है। जिसे Minimum Payout होने पर PayPal, Bitcoin, Skrill, UPI, Amazon Pay या बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।