अध्याय 6: तत्त्वों के निष्कर्षण के सिद्धान्त एवं प्रक्रम

1. निम्न में से कौन-सा एक ऑक्साइड अयस्क नहीं है?

(a) कोरण्डम
(b) जिंकाइट
(c) कैलामाइन
(d) क्रोमाइट

Answer:(c)

2. निम्न में से कौन-सा मैग्नीशियम का अयस्क नहीं है?

(a) कार्नलाइट
(b) मैग्नेसाइट
(c) डोलोमाइट
(d) जिप्सम

Answer:(d)

3. निम्न में कौन-सा अम्लीय भट्टीय पदार्थ है?

(a)CaO
(b) MgO
(c)Cr2O3, Feo
(d) SiO2

Answer:(d)

4. पायरोलुसाइट है

(a) Mn का एक सल्फाइड अयस्क
(b) Mn का एक ऑक्साइड अयस्क
(c) P का एक कार्बाइड अयस्क
(d) Zn का एक क्लोराइड अयस्क

Answer:(b)

5. निम्न में से कौन-सा एक सल्फाइड अयस्क नहीं है ?

(a) गेलेना
(b) आयरन पायराइट
(c) मेग्नेटाइट
(d) कॉपर ग्लास

Answer:(c)

6. निम्न में से कौन-सा हैलाइड अयस्क है?

(a) कैसिटेराइट
(b) ऐंग्लेसाइट
(c) सिडेराइट
(d) कार्नेलाइट

Answer:(d)

7. किसी मिश्रधात को बनाने के लिए धातुओं को उनके मूल अवाकों का चारे के साथ संयोजित करने की प्रक्रिया कहलाती है-

(a) मिअधात्वीकरण
(b) नोल्वेनीकरण
(c) अपलगभीकरण
(d) क्रिस्टलीकरण

Answer:(c)

8. उस धान का नाम जो नीचे दिये गये अपकनिष्कामिल की जाती है। उस उदाहरण पर निशान लगाएं जो सही नहीं है?

(a) मेलेवाइट -Cu
(b) कैलेमाइन – Za
(c) कोपाइट – Cr
(d) डोलोमाइट – AI

Answer:(d)

9. निम्न में से किसमें अवरक का नाम के सूत्र में सुमेलित नहीं है?

(a) मिटरवट – SnO2
(b) लामोनार -Fe2O3 .3H2O
(c) सिडेगार -FeCO3
(d) ऐसाइट – PbCO3

Answer:(d)

10. निम्न में से कौन-सा एक कार्बोनेट अयस्क नहीं है?

(a) डोलोमाइट
(b) कैलामाइन
(c) सिहेराइट
(d) निकाट

Answer:(d)

11. निम्न में से कौन-सा मैग्नेसाइट है।

(a) Fe2CO3
(b) Fe2O3
(c) Fe3O4
(d) Fe2O3,3H2O

Answer:(c)

12. निम्न में से किस अयस्क को फेन प्लवन विधि में सान्द्रण के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?

(a) हेमेटाइट
(b) जिंक ब्लेंड
(c) मैग्नेटाइट
(d) कार्नेलाइट

Answer:(b)

13. चूर्णित अयस्क को जल के साथ हिलाया जाता है अथवा जल की धारा के साथ धोया जाता है। अयस्क के भारी कण व हल्की – अशुद्धियाँ पृथक हो जाती हैं। सान्द्रण की यह विधि कही जाती

(a) धातुकर्म
(b) निक्षालन
(c) गुरुत्व पृथक्करण
(d) फेन प्लवन विधि

Answer:(c)

14. फेन (झाग) प्लवन विधि में फेनकारक के रूप में प्रयुक्त तेल है

(a) नारियल तेल
(b) रेंडी का तेल
(c) ताड़ का तेल
(d) चीड़ का तेल

Answer:(d)

15. निम्न में से कौन-सी धातु निक्षालन द्वारा निष्कर्सित नहीं की जाती

(a) ऐलुमिनियम
(b) मरकरी
(c) चाँदी
(d) सोना

Answer:(b)

16. जिंक/कॉपर के सल्फाइड अयस्क को किसके द्वारा सान्द्रित किया जाता है?

(a) प्लवन विधि
(b) विद्युत् चुम्बकीय विधि
(c) गुरुत्व पृथक्करण
(d) आसवन

Answer:(a)

17. निम्न में से कौन-सा अयस्क रासायनिक निक्षालन विधि द्वारा सान्द्रित किया जाता है ?

(a) सिनेबार
(b) अर्जेन्टाइट
(c) कॉपर पायराइट
(d) गेलेना

Answer:(b)

18. बॉक्साइट में उपस्थित सामान्य अशुद्धियाँ हैं

(a) Cuo
(b) ZnO
(c) CaO
(d) SiO2

Answer:(d)

19. टिन युक्त एक अयस्क, FeCrO4 को किसके द्वारा सान्द्रित किया जाता है ?

(a) गुरुत्व पृथक्करण
(b) चुम्बकीय पृथक्करण
(c) झाग प्लवन
(d) निक्षालन

Answer:(b)

20. निम्न में से कौन-सा अयस्क चुम्बकीय पृथक्करण द्वारा सान्द्रित नहीं किया जा सकता है ?

(a) हेमेटाइट
(b) मेलेकाइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) सिडेराइट

Answer:(b)

21. निम्न में से कौन-सी धात को सिलिका-अस्तर परिवर्तक के द्वारा निष्कर्षित किया जाता है ?

(a) Mg
(b) AI
(c) Cu
(d) Zn

Answer:(c)

22. निम्न में से कौन-से सल्फाइड को तीव्र रूप से हवा में गर्म करने पर वह ऑक्साइड के बिना पृथक अपचयन के ही संगत धातु को प्रदान
करता है?

(a) Cu2s
(b) FeS
(c) HgS
(d) ZnS

Answer:(c)

23. निम्न में से कौन-सी धातु को ऐलुमिनियम द्वारा इसके धातु ऑक्साइड के अपचयन द्वारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है ?

(a) Cr
(b) Mn
(c) Fe
(d) Mg

Answer:(d)

24. सल्फर को हटाने के लिए पायराइट को गर्म करना कहलाता है

(a) प्रगलन
(b) निस्तापन
(c) द्रवीकरण
(d) भर्जन

Answer:(d)

25. हेमेटाइट के निष्कर्षण के दौरान, लाइमस्टोन को मिलाया जाता है जो कार्य करता है

(a) गालक
(b) धातुमल
(c) अपचायक
(d) गैंग

Answer:(a)

26. गिब्ज की ऊर्जा एवं ताप के मध्य एलिंघम ग्राफ से, C एवं CO में से कौन-सा अभिकारक ZnO के लिए बेहतर अपचायक है ?

(a) कार्बन
(b) CO
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:(a)

27. निम्न में से कौन-सा धातुमल आयरन के निष्कर्षण के दौरान उत्पन्न होता है ?

(a) CaSiO3
(b) FeSiO3
(c) MgSiO3
(d) ZnSiO3

Answer:(a)

28. निम्न में से कौन-सा ऑक्साइड हाइड्रोजन द्वारा अपचयित नहीं किया जा सकता है?

(a) फेरिक ऑक्साइड
(b) ऐलुमिनियम ऑक्साइड
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) क्यूप्रिक ऑक्साइड

Answer:(b)

29. निम्न में से कौन-सी धातु विद्युत् अपघट्य अपचयन विधि द्वारा प्राप्त की जाती है?

(a) Fe
(b) Cu
(c) Ag
(d) AI

Answer:(d)

30. निम्न में से कौन-सी धातु को विद्युत् अपघटन द्वारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है?

(a) Cr
(b) Na
(c) Ca
(d) Mg

Answer:(a)

31. ब्राइन से क्लोरीन का निष्कर्षण आधारित है

(a) अपचयन पर
(b) विस्थापन पर
(c) ऑक्सीकरण पर
(d) वाष्पीकरण पर

Answer:(c)

32. निम्न में से कौन-सी धातुओं के शोधन की विधि नहीं होती है ?

(a) विद्युत् अपघटन
(b) प्रगलन
(c) प्रदण्डन
(d) द्रवीकरण

Answer:(b)

33. कॉपर के विद्युत शोधन में, कुछ स्वर्ण किस रूप में जमा हो जाता

(a) कैथोड पंक
(b) विद्युत् अपघट्य
(c) ऐनोड पंक
(d) कैथोड

Answer:(c)

34. निम्न में से कौन-सी विधि सिलिकन हेतु शुद्धिकरण की विधि के रूप में प्रयुक्त की जाती है ?

(a) विद्युत् अपघट्नी शोधन
(b) द्रवीकरण
(c) जोन शोधन
(d) आसवन

Answer:(c)

35. विद्युत् अपघटन पर कार्नेलाइट देता है

(a) Mg एवं Cl2
(b) Ca एवं Cl2
(c) K एवं Cl2
(d) Al एवं Cl2

Answer:(c)

36. कॉपर के विद्युत् अपघटनी शोधन की विधि के दौरान, अशुद्धि के रूप में उपस्थित कुछ धातुएँ ‘ऐनोड मड’ के रूप में बैठ/जम जाती हैं। ये हैं

(a) Sn एवं Ag
(b) Pb एवं Zn
(c) Ag एवं Au
(d) Fe एवं Ni

Answer:(c)

37. तत्त्वों के एक संख्या भूपर्पटी में उपलब्ध होती है किंतु सर्वाधिक प्रचुर तत्त्व हैं

(a) AI एवं Fe
(b) AI एवं Cu
(c) Fe एवं Cu
(d) Cu एवं Ag

Answer:(a)

38. कॉपर के इसके सल्फाइड अयस्क को निष्कर्षण में, धातु किसके साथ CuFO के अपचयन द्वारा निर्मित की जाती है?

(a) FeS
(b) CO
(c) Cu2S
(d) SO2

Answer:(c)

39. विद्युत् अपघटनी शोधन को निम्न में से कौन-सी धातु को शुद्ध करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?

(a) Cu एवं Zn
(b) Ge एवं Si
(c) zr एवं Ti
(d) Zn एवं Hg

Answer:(a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top