अध्याय 10: हैलोएल्कीन तथा हैलोऐरिन

1. निम्न में से कौन-सा एक ऐलिलिक हैलाइड नहीं है ?

(a) 4-ब्रोमोपेन्ट-2-ईन
(b) 3-ब्रोमो-2-मेथिलब्यूट-1-ईन
(c) 1-ब्रोमोब्यूट-2-ईन
(d) 4-ब्रोमोब्यूट-1-ईन

Answer:(d)

2. तृतीयक ब्यूटिल क्लोराइड का IUPAC नाम है

(a) 2-क्लोरो-2-मेथिलप्रोपेन
(b) 3-क्लोरोब्यूटेन
(c) 4-क्लोरोब्यूटेन
(d) 1.2-क्लोरो-3-मेथिलप्रोपेन

Answer:(a)

3. निम्न में से कौन-सा यौगिक, मुक्त मूलक क्लोरोनीकरण पर केवल एक मोनोक्लोरीनीकृत उत्पादन दे सकता है ?

(a) 2, 2-डाइमेथिलप्रोपेन
(b) 2-मेथिलप्रोपेन
(c) 2-मेथिलब्यूटेन
(d) n-ब्यूटेन

Answer:(a)

4. सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में मीथेन का ब्रोमीनीकरण है

(a) नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन
(b) मुक्त मूलक प्रतिस्थापन
(c) विद्युतस्नेही प्रतिस्थापन
(d) नाभिकस्नेही योग

Answer:(b)

5. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया मार्कोनीकॉफ नियम का पालन करती है ?

(a) C2H4 + HBr
(b) C3H6 + Cl3
(c) C3H6 + BHr
(d) C3H6 + Br2

Answer:(c)

6. FeCl3, की उपस्थिति में क्लोरीन के साथ टॉलूईन की अभिक्रिया प्रमुख रूप से होती है

(a) o-एवं p-क्लोरोटॉलूईन का मिश्रण
(b) बेंलित क्लोराइड
(c) m-क्लोरोटॉलूईन
(d) बेंजॉल क्लोराइड

Answer:(a)

7. निम्न में से कौन-से अणुओं का द्विध्रुव आघूर्ण उच्चतम होता है ?

(a) CH2CI
(b) CH2Cl2
(c) CHCl3
(d) CCl4

Answer:(a)

8. निम्न में से किस यौगिक का गलनांक उच्चतम होगा ?

(a) क्लोरोबेंजीन
(b) ० – डाइक्लोरोबेंजीन
(c) m – डाइक्लोरोबेन्जीन
(d) p – डाइक्लोरोबेंजीन

Answer:(d)

9. मेथिलब्रोमाइड, AgF से क्रिया करने मेथिल फ्लोराइड एवं सिल्वर ब्रोमाइड बनाता है। यह अभिक्रिया बनाता है। यह अभिक्रिया कहलाती है

(a) फिटिग अभिक्रिया
(b) स्वार्ट्ज अभिक्रिया
(c) वु अभिक्रिया
(d) फिंकेल्स्टाइल अभिक्रिया

Answer:(b)

10. ऐल्किल हैलाइड किसके द्वारा ऐल्कोहॉल में परिवर्तित हो जाता है?

(a) विलोपन
(b) डीहाइड्रोजनीकरण
(c) योग
(d) प्रतिस्थापन

Answer:(d)

11. 1-क्लोरोप्रोपेन एवं 2-क्लोरोप्रोपन के मिश्रण को जब ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ उपचारित किया जाता है, तो प्राप्त होता है
(a) प्रॉप-1-ईन
(b) प्रॉप-2-ईन
(c) प्रॉप-1-ईन एवं प्रॉप-2-ईन का मिश्रण
(d) प्रोपेनॉल

Answer:(a)

12. एक ऐल्किल हैलाइड, Rx, KCN के साथ क्रिया करके प्रोपेन नाइट्राइल देता है। RX है

(a) C3H7Br
(b) C4H9Br
(c) C2H5Br
(d) C5H11Br

Answer:(c)

13. निम्न ऐल्किल हैलाइडों में से कौन-सा SN1 क्रियाविधि द्वारा जल-अपघटित नहीं होता है ?

(a) CH3CI
(b) CH3CH2 Cl
(c) CH2CH2CH2Cl
(d) (CH3)3CCI

Answer:(d)

14. ऐल्किल ब्रोमाइड के विकल्पों में, SN2 अभिक्रिया में सबसे कम क्रियाशील ब्रोमाइड है

(a) 1-ब्रोमोपेन्टेन
(b) 2-ब्रोमो-2-मेथिलब्यूटेन
(c) 1-ब्रोमो-3-मेथिलब्यूटेन
(d) 1-ब्रोमो-2-मेथिलब्यूटेन

Answer:(b)

15. निम्न में से कौन-सा जलीय NaOH की ओर अधिक क्रियाशील

(a) C6H5Cl
(b) C6H5CH2.Cl
(c) C6H5Br
(d) BrC6H4Br

Answer:(b)

16. ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ अभिक्रिया पर 2-क्लोरो-2-मेथिलप्रोपेन उत्पाद के रूप में x देता है। x है

(a) ब्यूट -2-ईन
(b) 2-मेथिलब्यूट-1-ईन
(c) 2-मेथिलप्रॉप-1-ईन
(d) 2-मेथिलब्यूटेन-2-ऑल

Answer:(c)

17. निम्न हैलोऐल्केनों में से कौन-सा अधिक आसानी से जलीय KOH से क्रिया करता है ?

(a) 1-ब्रोमोब्यूटन
(b) 2-ब्रोमोब्यूटेन
(c) 2-ब्रोमो-2-मेथिलप्रोपेन
(d) 2-क्लोरोब्यूटेन

Answer:(c)

18. ऐल्कोहॉली KOH के साथ ऐल्किल हैलाइड का आसान डीहाइड्रोजनीकरण है

(a) 3°<2 <1°
(b) 3°>2°>10
(c) 3°<2°>10
(d) 3°>2°<1°

Answer:(b)

19. 2-ब्रोमोब्यूटेन से ब्रोमीन का विलोपन किसके निर्माण में परिणामित होता है?

(a) 1 एवं 2-ब्यूटीन का समअणु मिश्रण
(b) मुख्य रूप से 2-ब्यूटीन
(c) मुख्य रूप से 1-ब्यूटीन
(d) मुख्य रूप से 2-ब्यूटाइन

Answer:(b)

20. निम्न हैलोऐल्केनों में कौन-सा अधिक क्रियाशील है?

(a) 1-क्लोरोप्रोपेन
(b) 1-ब्रोमोप्रोपेन
(c) 2-क्लोरोप्रोपेन
(d) 2-ब्रोमोप्रोपेन

Answer:(d)

21. कौन-सा ऐल्किल हैलाइड S1 क्रियाविधि द्वारा प्राथमिक रूप से जल-अपघटित होता है ?

(a) (CH3)3CCl
(b) CH3CH2 CH2.CI
(c) CH3 CH2 Cl
(d) CH3CI

Answer:(a)

22. एक कार्बनिक हैलोजन यौगिक जो फ्रिज एवं वातानुकूलन में प्रशीतक के रूप में प्रयुक्त होता है

(a) BHC
(b) CCI6
(c) फ्रिऑन
(d) CHCI3

Answer:(c)

23. टॉलईन आयरन क्लोराइड की उपस्थिति में हैलोजन के साथ क्रिया करने ऑर्थों एवं पैरा यौगिक देता है । यह अभिक्रिया है

(a) विद्युतस्नेही विलोपन अभिक्रिया
(b) विद्युतस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(c) मुक्त मूलक योगात्मक अभिक्रिया।
(d) नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया

Answer:(b)

24. CH3CH = CHC (Br) (CH3)2 में यौगिक में -Br की स्थिति को किस रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?

(a) ऐलिल
(b) ऐरिल
(c) विनाइल
(d) द्वितीयक

Answer:(a)

25. प्राथमिक ऐल्किल हैलाइड निम्न में से किसे प्राथमिकता से करते

(a) SN1 अभिक्रिया
(b) SN2 अभिक्रिया
(c) α – विलोपन
(d) रेसिमीकरण

Answer:(b)

26डाइएथिलब्रोमोमेथेन के लिए सही IUPAC नाम क्या होना चाहिए?

(a) 1-ब्रोमो-1-1-डाइएथिलमेथेन
(b) 3-ब्रोमोपेन्टेन
(c) 1-ब्रोमो-1-एथिलप्रोपेन
(d) 1-ब्रोमोपेन्टेन

Answer:(b)

27. वे अणु जिनकी मिरर इमेज उनके ऊपर गैर-सुपरइम्पोजेबल होती है, काइरल कहलाते हैं । निम्न में से किस अणु की प्रकृति काइरल होती है ?

(a) 2-ब्रोमोब्यूटेन
(b) 1-ब्रोमोब्यूटेन
(c) 2-ब्रोमोप्रोपेन
(d) 2-ब्रोमोप्रोपेन-2-ऑल

Answer:(a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top