अध्याय 13: नाइट्रोजन वाला कार्बनिक यौगिक(एमिन)

1. ऐमीनों समूह का नाइट्रोजन परमाणु ……… संकरित होता है।

(a) sp
(b) sp2
(c) sp3
(d) sp3d

Answer:(c)

2. C3H9N प्रदर्शित नहीं कर सकता है

(a) 1° एमीन
(b) 2° एमीन
(c) 3° एमीन
(d) चतुर्थक अमोनियम लवण

Answer:(d)

3. जब एथिल आयोडाइड की अधिकता को अमोनिया से उपचारित किया जाता है, तो उत्पाद है

(a) एथिलऐमीन
(b) डाइएथिलऐमीन
(c) ट्राइएथिलऐमीन
(d) टेट्राएथिलअमोनियम आयोडाइड

Answer:(d)

4. किस अभिक्रिया के द्वारा ऐमाइड का परिवर्तन ऐमीन में किया जाता है ?

(a) हॉफमेन
(b) क्लाइजेन
(c) पर्किन
(d) केकुले

Answer:(a)

5. द्वितीयक ऐमीनों को किसके द्वारा बनाया जा सकता है

(a) नाइट्रो यौगिकों का अपचयन
(b) ऐमाइडों का अपचयन
(c) आइसोनाइट्राइलों का अपचयन
(d) नाइट्राइलों का अपचयन

Answer:(c)

6. निम्न में से कौन-सा ऐमाइड सोडियम हाइपोब्रोमाइड से अभिक्रिया पर एथिलऐमीन देगा?

(a) ब्यूटेनामाइड
(b) प्रोपोनामाइड
(c) ऐसीटामाइड
(d) बेन्जामाइड

Answer:(b)

7. निम्न में से कौन-से अपचायक का निम्न परिवर्तन को सर्वाधिक | प्रभावी रूप से करने की संभावना है ?

(a) H2-Ni
(b) NaBH4
(c) LiAlH4
(d) Na-ऐलकोहॉल

Answer:(c)

8. वह ऐमीन जिसे ग्रेबियल-थैलेमाइड संश्लेषण द्वारा नहीं बनाया जा सकता है, वह है

(a) ऐनिलीन
(b) बेंजिल ऐमीन
(c) मेथिल ऐमीन
(d) आइसो-ब्यूटिलऐमीन

Answer:(a)

9. अभिक्रियाओं के निम्न क्रम में अंतिम उत्पाद क्या है ?

(a) ऐनिलीन
(b) फीनॉल
(c) बेंजीन
(d) बेंजीनडाइऐजोनियम क्लोराइड

Answer:(a)

10.निम्न में से कौन-सा ऐमीन काबिलऐमीन अभिक्रिया देगा?

(a) (C2H5)3N
(b) (C2H5)2NH
(c) C2H5 NH2
(d) C3H7 NH C2H5

Answer:(c)

11. प्राथमिक एवं द्वितीयक ऐमीनों में किसके द्वारा विभेद किया जाता है ?

(a) Br2/KOH
(b) HClO
(c) HNO2
(d) NH3

Answer:(c)

12. निम्न में से कौन-सा CHCI3 एवं KOH के साथ अभिक्रिया पर आइसोसायनाइड बनाएगा?

(a) C6H5 NH CH3
(b) CH3 C6H4 NH2
(c) C6H5 NH C4H9
(d) C6H5N (C2H5)2

Answer:(b)

13. कमरे के ताप पर ब्रोमीन-जल के साथ ऐनिलीन का विद्युतस्नेही प्रतिस्थापन देता है

(a) 2-ब्रोमोऐनिलीन
(b) 3-ब्रोमोऐनिलीन
(c) 2.4, 6-ट्राइब्रोमोऐनिलीन
(d) 3, 5, 6-ट्राइबोमोऐनिलीन

Answer:(c)

14. निम्न में से किसे ज्विटर आयन के रूप में पाया जा सकता है ?

(a) p-ऐमीनोऐसीटोफिनोन
(b) सल्फेनिलिक अम्ल
(c) p-नाइट्रोऐमीनोबेंजीन
(d) p-मेथॉक्सीफीनॉल

Answer:(b)

15. Sn एवं HCl का प्रयोग करके ऐरोमैटिक नाइटो यौगिकों का अपचयन देता है

(a) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन
(b) ऐरोमैटिक द्वितीयक ऐमीन
(c) ऐरोमैटिक तृतीयक ऐमीन
(d) ऐरोमैटिक ऐमाइड

Answer:(a)

16. प्राथमिक ऐमीन बेंजॉयल क्लोराइड से क्रिया करके देते हैं

(a) बेंजामाइड
(b) ऐथेनामाइड
(c) इमाइड
(d) इमीन

Answer:(a)

17. निम्न में से कौन-सा यौगिक काबिलऐमीन परीक्षण द्वारा पहचाना – नहीं जा सकता है ?

(a) CH3 CH2 NH2
(b) (CH3)2 CH NH2
(c) C6H5 NH2
(d) C6H5 NH C6H5

Answer:(d)

18. जब बेंजॉइल क्लोराइड सोडियम हाइड्रॉक्साइड की उपस्थिति में ऐनिलीन से क्रिया करता है तो क्या प्राप्त होता है ?

(a) बेजॉइक अम्ल
(b) बेंजेनिलाइड
(c) ऐसीटेनिलाइड
(d) ऐजोबेंजीन

Answer:(b)

19. निम्न में से कौन-सा यौगिक 0-4°C पर NaNO2 एवं HCI से क्रिया करके एल्कोहॉल/फीनॉल देता है ?

(a) C6H5 NH2
(b) C2H5 NH2
(c) CH3 NHCH3
(d) C6H5 NH CH3

Answer:(b)

20. निम्न में से किसका pK, मान अधिकतम होता है ?

(a) (CH3)3CNH2
(b) NH3
(c) (CH3)2NH
(d) CH3NH2

Answer:(b)

21. क्षारीय माध्यम में द्वितीयक ऐमीन का ऐसिटिलीकरण प्रदान करता है

(a) N, N-डाइऐल्किल एसीटामाइड
(b) N, N-डाइऐल्किल ऐमीन
(c) N, N-डाइऐल्किल ऐमाइड
(d) ऐसीटिल डाइऐल्किल ऐमीन

Answer:(a)

22. ऐमीनों की प्रकृति क्षारीय होती है, अत: ये हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ लवण बनाते हैं। निम्न में से कौन-सा तनु HCI में अविलेय होगा?

(a) C6H5 NH2
(b) (C6H5)3N
(c) C2H5 NH2
(d) CH3 NH CH3

Answer:(b)

23. प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीनों को किसके प्रयोग द्वारा पृथक किया जा सकता है ?

(a) आयोडोफॉर्म
(b) डाइएथिलऑक्सेलेट
(c) बेंजीन सल्फोनिल क्लोरोइड
(d) ऐसीटिल क्लोराइड

Answer:(c)

24. निम्न में से प्रबलतम क्षार है

(a) C6H5 NH2
(b) p-NH2 C6H4 NH2
(c) m-NO2 C6H4 NH2
(d) C6H5 CH2 NH2

Answer:(d)

25. निम्न में से कौन-सा ऐमीन हिंसबर्ग अभिकर्मक के साथ क्रिया नहीं करता है?

(a) CH3CH2 – NH2
(b) CH3 – NH – CH3
(c) (CH3CH2)3 N
(d) इनमें सभी

Answer:(c)

26. निम्न में से, सबसे दुर्बल क्षार है

(a) CH3NHCHO
(b) C6H5CH2NH2
(c) NO2CH2NH2
(d) C6H5CH2NHCH3

Answer:(a)

27. प्राथमिक एवं द्वितीयक ऐमीन अम्ल क्लोराइड या अम्ल ऐनहाइड्राइड से क्रिया करके बनाते हैं

(a) तृतीयक अमोनियम लवण
(b) प्रतिस्थापी ऐमाइड
(c) डाइऐजोनियम लवण
(d) नाइट्रो यौगिक

Answer:(b)

28. एलिफैटिक प्राथमिक ऐमीन पर नाइट्स अम्ल की क्रिया से प्राप्त होता है

(a) द्वितीयक ऐमीन
(b) नाइट्रोएल्केन
(c) ऐल्कोहॉल
(d) ऐल्किल नाइट्राइट

Answer:(c)

29. विभिन्न ऐल्किल ऐमीनों की क्षारीय तीव्रता निर्भर करती है

(a) +1 प्रभाव
(b) स्टेरिक प्रभाव
(c) विलायकन प्रभाव
(d) इनमें से सभी

Answer:(d)

30. बेंजीनडाइऐजोनियम क्लोराइड फीनॉल से क्रिया करके एक नारंगी रंजक, p-हाइड्रॉक्सीऐजोबेंजीन देता है। यह अभिक्रिया कहलाती

(a) युग्मन अभिक्रिया
(b) कार्बिलऐमीन अभिक्रिया
(c) गाटरमैन अभिक्रिया
(d) हिंसबर्ग अभिक्रिया

Answer:(a)

31. ऐनिलीन के साथ ऐरिलडाइऐजोनियम की युग्मन अभिक्रिया किस माध्यम से संपन्न होती है ?

(a) प्रबलतम अम्लीय माध्यम
(b) प्रबलतम क्षारीय माध्यम
(c) अम्ल क्षारीय माध्यम
(d) अल्प अम्लीय माध्यम

Answer:(c)

32. निम्न में से कोन-सा 3° ऐमीन है ?

(a) 1-मेथिलसाइक्लोहेक्सिल ऐमीन
(b) ट्राइएथिलऐमीन
(c) tert-ब्यूटिलऐमीन
(d) N-मेथिलऐनिलीन

Answer:(b)

33. CH2 = CHCH2NHCH3 के लिए सही IUPAC नाम है

(a) ऐलिलमेथिलऐमीन
(b) 2-ऐमीनो-4-पेन्टीन
(c) 4-ऐमीनोपेन्ट-1-ईन
(d) N-मेथिलप्रॉप-2-ईन-1-ऐमीन

Answer:(d)

34. निम्न में से, जलीय माध्यम में प्रबलतम क्षार है

(a) CH3NH2
(b) NCCH2NH2
(c) (CH3)2NH
(d) C6H5NHCH3

Answer:(c)

35. ऐमीनों के ग्रेबियल संश्लेषण में नाइट्रोजन का स्रोत है………।

(a) सोडियम एजाइड, NaN3
(b) सोडियम नाइट्राइट, NaNO2
(c) पोटैशिम सायनाइड, KCN
(d) पोटैशियम थैलेमाइड, C6H4(CO)2N–K+

Answer:(d)

36. हॉफमैन ब्रोमोमाइड डिग्रेडेशन अभिक्रिया किसके द्वारा दर्शाई जाती है?

(a) ArNH2
(b) ArCONH2
(c) ArNO2
(d) ArCH2NH2

Answer:(b)

37. मेथिलऐमीन HNO, से क्रिया करके बनाता है

(a) CH4 – O
(b) CH3 – O
(c) CH3OH
(d) CH3CHO

Answer:(c)

38. जब मेथिलऐमीन नाइट्स अम्ल से क्रिया करता है तो गैस निकलती

(a) NH3
(b) N2
(c) H2
(d) C2H6

Answer:(b)

39. Fe एवं HCI का प्रयोग करके ऐरोमैटिक नाइट्रो यौगिकों का अपचयन देता है………
(a) ऐरोमैटिक ऑक्सिम
(b) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(c) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन
(d) ऐरोमैटिक ऐमाइड

Answer:(c)

40. प्राथमिक ऐमीनों के साथ अभिक्रिया पर अम्ल ऐनहाइड्राइड देते हैं.

(a) ऐमाइड
(b) इमाइड
(c) द्वितीयक ऐमीन
(d) इमीन

Answer:(a)

41. निम्न में से कौन-सा यौगिक बेंजीन डाइऐजोनियम क्लोराइड के साथ ऐजो युग्मन अभिक्रिया को सम्पन्न नहीं करेगा?

(a) ऐनिलीन
(b) फीनॉल
(c) ऐनिसॉल
(d) नाइट्रोबेंजीन

Answer:(d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top