अध्याय 1:ठोस अवस्था

1. क्रिस्टल के सीमित पैकिंग में सबसे अधिक खाली स्थान होता है –

(A) सरल घन इकाई सेल में
(B) पिण्ड केन्द्रित (bcc) में
(C) फलक केन्द्रित में (fcc)
(D) इनमें सभी

Answer-(A)

2. किस क्रिस्टल संरचना में सीमित पैकिंग अधिकतम होता है –

(A) सरल घन इकाई सेल (sc)
(B) फलक केन्द्रित सेल (fcc)
(C) पिण्ड केन्द्रित सेल (bcc)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-(B)

3. bcc संरचना में पैकिंग दक्षता एवं voids होता है –

(A) 90% तथा 10%
(B) 80% एवं 20%
(C) 70% एवं 30%
(D) 68% एवं 32%

Answer-(D)

4. fcc या hcp या ccp में पैकिंग दक्षता तथा void की प्रतिशतता है –

(A) 74, 26
(B) 68, 32
(C) 70, 30
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-(A)

5. क्रिस्टल में समन्वय संख्या में वृद्धि होती है –

(A) ताप वृद्धि से
(B) दाब वृद्धि से
(C) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-(B)

6. डायमण्ड (हीरा) में पैकिंग दक्षता एवं void (खाली स्थान) की प्रतिशतता है –

(A) 34 एवं 66
(B) 70 एवं 30
(C) 80 एवं 20
(D) 50 एवं 50

Answer-(A)

7. fcc संरचना में प्रति परमाणु/आयन की संख्या है –

(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 1

Answer-(B)

8. निम्न में किसमें Frenkel defect है –

(A) Sodium Chloride
(B) Graphite
(C) Diamond
(D) Silver bromide

Answer-(D)

9. क्रिस्टल में पाया जाता है, जब –

(A) समान संख्या धनायन तथा ऋणायन गायब होता है
(B) असमान संख्या में धनायन तथा एनायन गायब होता है
(C) क्रिस्टल का घनत्व बढ़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-(A)

10. क्रिस्टल में स्थान जालक की संख्या होती है।

(A) 20
(B) 14
(C) 23
(D) 13

Answer-(B)

11. एक आयनिक यौगिक में ‘A’ ion इकाई सेल के घन के कोणों पर है तथा ‘B’ion फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र होगा।

(A) AB
(B) A2B
(C) AB3
(D) A3B

Answer-(D)

12. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस है?

(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कांच
(D) साधारण नमक

Answer-(C)

13. निम्नलिखित में से बेरवादार ठोस कौन-सा है ?

(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) सामान्य लवण
(D) ग्लास

Answer-(A)

14. अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में जाना जाता है –

(A) वास्तविक ठोस
(B) झूठा ठोस
(C) पॉली क्रिस्टलीय ठोस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-(B)

15. एक धातु जिसकी बनावट हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड आकृति है उसकी समन्वयन संख्या होती है?

(A) 66
(B) 12
(C) 85
(D) 49

Answer-(B)

16. क्रिस्टलीय ठोस के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?

(A) वे निश्चित ताप पर पिघलते हैं
(B) वे विषमदैशिक होते हैं
(C) वे दीर्घ परासी व्यवस्था नहीं होते हैं
(D) वे वास्तविक ठोस कहलाते हैं

Answer-(C)

17. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेबेस जालकों की संख्या होती है –

(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 7

Answer-(A)

18. इनमें से कौन सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है?

(A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण
(B) सुस्पष्ट द्रवणांक
(C) निश्चित ज्यामितीय आकार
(D) उच्च अन्तराण्विक बल

Answer-(A)

19. सदृश परमाणु वाले एक फलक केन्द्रित घनाकार इकाई सेल में चतुष्फलक रिक्तियों की संख्या है –

(A) 8
(B) 4
(C) 6
(D) 1

Answer-(A)

20. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होती है?

(A) 2
(B) 4
(C) 7
(D) 5

Answer-(C)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top