Bihar Board Class 12th Hindi Book Solutions गद्य Chapter 8 सिपाही की माँ –

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solutions गद्य Chapter 8 सिपाही की माँ-

1. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के लेखक कौन है ?





ANSWER=(B) मोहन राकेश

 

2. ‘विशनी’ किस एकांकी की पात्रा है ?





ANSWER= (D) सिपाही की माँ

 

3. मानक की माँ का नाम क्या है ?





ANSWER= (C) बिशनी

 

4. मानक किसू युद्ध में सिपाही के रूप में लड़ने वर्मा गया है ?





ANSWER=(A) प्रथम विश्व युद्ध

 

5. “सिपाही की माँ’ एकांकी में किसकी कथावस्तु प्रस्तुत की गयी है ?





ANSWER=(C) माँ-बेटी

 

6. मोहन राकेश किस पत्रिका के सम्पादक रहे ?





ANSWER= (A) सारिका

 

7. मनी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती है ?





ANSWER=(C) चिट्ठी के लिए

 

8. डाक गाड़ी के पीछे चिट्ठी के लिए कौन जाती है ?





ANSWER= (B) मुन्नी

 

9. मानक विशनी से दूध की जगह क्या माँगता है ?





ANSWER= (A) पानी

 

10. इसाई हसाई लडकियाँ विशनी के घर आकर क्या माँगती है ?





ANSWER= (B) चावल-दाल

 

11. तेरह दिनों तक हमलोग भूखे-प्यासे जंगली रास्ते में चलते रहे है, यह किसने कहा है ?





ANSWER= (C) इसाई लड़की

 

12. निम्नलिखित में कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है ?





ANSWER= (D) दरियाई घोड़ा

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मोहन राकेशू की है ?





ANSWER= (C) न आनेवाला कल

 

14. किसकी माँ पागल हो गयी है ?





ANSWER=(B) सिपाही की

 

15. मुन्नी की उम्र कितनी हो गयी है ?





ANSWER= (C) 14 वर्ष


 

16. निम्नलिखित में विशनी की पड़ोसिन कौन है ?





ANSWER= (C) कुंती

 

17. मुन्नी किस दिन मानक की चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती हैं ?





ANSWER= (D) मंगलवार को

 

18. कौन कहता है?-“मैं इसकी लाश ले जाकर चील और कौओं के आगे डाल दूंगा।





ANSWER=(B)सिपाही

 

19. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते है ?





ANSWER= (B) तारो को

 

20. किस पाठ में यह उद्भरण आया है? “फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है –





ANSWER=(C) सिपाही की माँ

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top