अध्याय 16: दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान

1. बीमारियों के उपचार के लिए रसायनों का उपयोग कहलाता है

(a) कीमोथेरैपी
(b) फिजियोथेरैपी
(c) एंजियोथेरैपी
(d) पॉलीथेरैपी

Answer:(a)

2. कुछ औषधियाँ एन्जाइम की एक्टिव साइट पर नहीं जुड़ती हैं,बल्कि एन्जाइम की अन्य साइट पर जुड़ती हैं । यह साइट कहलाती

(a) एलोस्टेरिक साइट
(b) सब्स्ट्रेट साइट
(c) आयनिक साइट
(d) कॉम्पिटेटिव साइट

Answer:(a)

3. वे औषधियाँ जो रिसेप्टर साइट से जुड़ती हैं तथा इसके प्राकृतिक कार्य को रोकती हैं, कहलाती हैं

(a) एगोनिस्टिक औषधियाँ
(b) एन्टागोनिस्टिक औषधियाँ
(c) एन्टीमाइक्रोबियल औषधियाँ
(d) एलोस्टेरिक औषधियाँ

Answer:(b)

4. वह औषधि जो ज्वर निवारक के साथ-साथ दर्द निवारक भी होती है, वह है

(a) क्लोरोक्वीन
(b) पेनिसिलीन
(c) क्लोरडाइएजेपॉक्साइड
(d) 4-ऐसीटामाइडोफिनॉल

Answer:(d)

5. वे औषधियाँ जो चिन्ता एवं मानसिक तनाव से ग्रसित व्यक्ति को दी जाती हैं, कहलाती हैं

(a) प्रशान्तक
(b) दर्द निवारक
(c) एन्टीमाइक्रोबिअल्स
(d) प्रतिजैविक

Answer:(a)

6. निम्न में से किसे लत उत्पन्न किये बिना ही दर्द निवारक की तरह प्रयुक्त किया जाता है?

(a) मॉर्फीन
(b) ऐस्प्रिन
(c) हेरोइन
(d) कोडाइन

Answer:(b)

7. निम्न में से कौन-सा प्रशान्तक की भाँति कार्य नहीं करेगा ?

(a) इक्वैनिल
(b) एनाल्जिन
(c) मेप्रोबेमेट
(d) क्लोरडाइएजेपॉक्साइड

Answer:(b)

8. निम्न में से कौन-सी नारकोटिक दर्द निवारक है ?

(a) आइबुप्रोफेन
(b) ऐस्प्रिन
(c) पारासीटामॉल
(d) मॉर्फीन

Answer:(d)

9. वे रासायनिक पदार्थ जिन्हें उच्च ज्वर में तापमान को कम करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है, कहलाते हैं

(a) दर्द निवारक
(b) ज्वर निवारक
(c) एन्टीथिस्टेमीन
(d) प्रशान्तक

Answer:(b)

10. टरफेनाडाइन को सामान्यतः इस रूप में प्रयुक्त किया जाता है

(a) एन्टीहिस्टामाइन
(b) प्रतिजैविक
(c) एन्टीमाइक्रोवियल
(d) एन्टीफर्टिलिटी औषधि

Answer:(a)

11. निम्न में से कौन-सा एन्टासिड की भाँति कार्य नहीं करेगा ?

(a) सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट
(b) मैगनीशियम हाइड्रॉक्साइड
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) ऐलुमिनियम कार्बोनेट

Answer:(c)

12. वह औषधि जो मलेरिया के उपचार में प्रभावी है

(a) ऐस्प्रिन
(b) क्विनीन
(c) मॉर्फीन
(d) एनाल्जिन

Answer:(b)

13. एक एस्टर जो दवा के रूप में प्रयुक्त की जाती है

(a) एथिल ऐसीटेट
(b) मेथिल ऐसीटेट
(c) मेथिल सेलिसिलेट
(d) एथिल बेन्जॉएट

Answer:(c)

14. निम्न में से कौन-सा प्रतिजैविक नहीं है ?

(a) क्लोरोमफेनिकॉल
(b) ऑफलोक्सेसिन
(c) पेनिसिलीन
(d) प्रोन्टोसिल

Answer:(d)

15. निम्न में से कौन-सा प्रतिजैविक बेक्टेरिसिडल है?

(a) एरिथ्रोमाइसिन
(b) टेट्रासिसलीन
(c) पेनिसिलीन
(d) क्लोरेमफेनिकॉल

Answer:(c)

16. वह एन्टीबायोटिक जो कैंसर कोशिकाओं की कुछ विशेष स्ट्रेन्स के विरुद्ध प्रभावी होती है

(a) डिजीडेजिरीन
(b) सल्फेनिलएमाइड
(c) वनकोमाइसिन
(d) ऑफलोक्सेसिन

Answer:(a)

17. निम्न में से कौन-सा एन्टीडिप्रेसेन्ट नहीं होता है ?

(a) इप्रोनिआजिड
(b) फेनेल्जिन
(c) ईक्वैनिल
(d) सैल्वरसैन

Answer:(d)

18. निम्न में से कौन-सा प्रतिजैविक (एन्टीबायोटिक) नहीं है?

(a) पेनिसिलन
(b) ऑक्सिटॉक्सिन
(c) एरिथ्रोमाइसिन
(d) टेट्रासिकलिन

Answer:(b)

19. कौन-सा एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम एन्टीबायोटिक है ?

(a) क्लोरोरेमफेनिकॉल
(b) प्लाज्मोक्विन
(c) जाइलोकेन
(d) एन्टीसेप्टिक

Answer:(a)

20. उस कृत्रिम स्वीटनर का नाम बताएँ जो सूक्रोज का व्युत्पन्न है।

(a) सैकेरीन
(b) सूक्रोलोज
(c) सूक्रोबेन्जामाइड
(d) एस्पार्टम

Answer:(b)

21. निम्न में से कौन-सा फूड एडिटिव नहीं है ?

(a) प्रिजर्वेटिव
(b) स्वीटनिंग एजेन्ट
(c) फ्लेवर्स
(d) ऑक्सीडेन्ट्स

Answer:(d)

22. वे यौगिक जो केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र पर सामान्य एन्टीडिप्रेसेन्ट क्रिया करते हैं, इस वर्ग से संबंधित होते हैं

(a) दर्द निवारक
(b) प्रशान्तक
(c) नारकोटिक दर्द निवारक
(d) एन्टीहिस्टामिन

Answer:(b)

23. यौगिक जो साबुन से मिलकर पूतिरोधी गुण देता है, है

(a) सोडियम लॉराइलसल्फेट
(b) सोडियम डोडेसिलबेंजीनसल्फोनेट
(c) रोजिन
(d) बाइथयोनल

Answer:(d)

24. इक्वैनिल है

(a) कृत्रिम स्वीटनर
(b) प्रशान्तक
(c) एन्टीहिस्टामिन
(d) एन्टीफर्टीलिटी औषधि

Answer:(b)

25. निम्न में कौन-सा साबुन के झाग के गुण हो बढ़ाता है ?

(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम रोजिनेट
(c) सोडियम स्टीरेट
(d) ट्राइसोडियम फॉस्फेट

Answer:(b)

26. ग्लिसरॉल को साबुन में मिलाया जाता है। यह कार्य करता है

(a) फिलर के रूप में
(b) झाग को बढ़ाना
(c) तीव्र शुष्कीकरण को रोकना
(d) साबुन को दानेदार बनाना

Answer:(c)

27. पॉलीएथिलीन-ग्लाइकॉल्स किस प्रकार के अपमार्जकों के बनाने में प्रयुक्त किया जाता है ?

(a) धनायनिक अपमार्जक
(b) ऋणायनिक अपमार्जक
(c) अन-आयनिक अपमार्जक
(d) साबुन

Answer:(c)

28. निम्न में से कौन-सा शरीर में औषधि कार्य के लिए लक्ष्य अणु नहीं होता है ?

(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) लिपिड
(c) विटामिन
(d) प्रोटीन

Answer:(c)

29. निम्न में से कौन-से रसायन को पकाने के ताप पर खाद्य पदार्थों की – मिठास के लिए मिलाया जा सकता है तथा यह कैलोरी नहीं देता

(a) सूक्रोज
(b) ग्लूकोज
(c) एस्पार्टम
(d) सूक्रेलोज

Answer:(d)

30. निम्न में से कौन-सा भोजन के पौष्टिक मान को नहीं बढ़ाएगा?

(a) खनिज
(b) कृत्रिम स्वीटनर्स
(c) विटामिन
(d) ऐमीनो अम्ल

Answer:(b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top