अध्याय 7: p-ब्लॉक के तत्त्व

1. नाइट्रोजन की ऑक्सीकरण अवस्था किसमें अत्यधिक होती है?

(a) N3H
(b) NH3
(c) NH2OH
(d) N2H4

Answer:(a)

2. नाइट्रोजन किस परास तक भिन्न ऑक्सीकरण अवस्थाएँ दर्शाता है ?

(a) -3 से +5
(b) -5 से +5
(c) 0 से -5
(d) -3 से +3

Answer:(a)

3. निम्न में से कौन-सी स्पीशीज में अत्यधिक द्विध्रुव आघूर्ण होता है ?

(a) SbH3
(b) PH3
(c) NH3
(d) ASH3

Answer:(b)

4. निम्न में से कौन-सा यौगिक गर्म करने पर अमोनिया नहीं देगा?

(a) (NH4)2SO4
(b) (NH4)2CO3
(c) NH4NO2
(d) NH4 Cl

Answer:(c)

5. अमोनिया बोरॉन ट्राइफ्लोराइड से क्रिया करके एक उत्पाद बनाती है। NH3, एवं BF3 के मध्य आबन्धन है

(a) सहसंयोजी आबन्ध
(b) समन्वयन आबन्ध
(c) हाइड्रोजन आबन्ध
(d) अयनिक आबन्ध

Answer:(b)

6. निम्न में से कौन-सा ऑक्साइड नाइट्रस अम्ल का ऐनहाइड्राइड होता है?

(a) N2O3
(b) NO2
(c) NO
(d) N2O4

Answer:(a)

7. नाइट्रोजन का कौन-सा ऑक्साइड 250°C पर अमोनियम नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त किया जाता है ?

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(d) डाइनाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड

Answer:(b)

8. फॉस्फोरस की परमाण्वीयता होती है

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कर

Answer:(d)

9. सफेद और लाल फॉस्फोरस के लिए निम्न में से प्रत्येक कथन सत्य है, सिवाय इसके कि

(a) CS2, में दोनों विलेय हैं।
(b) वायु में गर्म करके ऑक्सीकृत किया जा सकता है।
(c) परमाणुओं के समान प्रकार होते हैं।
(d) एक अन्य में परिवर्तित किया जा सकता है।

Answer:(a)

10. सफेद फॉस्फोरस की संरचना है

(a) वर्ग समतलीय
(b) पिरामिडाय
(c) समचतुष्फलकीय
(d) त्रिकोणीय समतल

Answer:(c)

11. PCl3 जल-अपघटन पर देता है

(a) H2PO3
(b) HPO3
(c) H3PO4
(d) POCl3

Answer:(a)

12. चक्रीय मेटाफॉस्फोरिक अम्ल में कितने P-O-P आबन्ध दिखते

(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक

Answer:(b)

13. निम्न में से कौन-सा चतुःक्षारीय अम्ल है ?

(a) हाइपोफॉस्फोरस अम्ल
(b) मैटाफॉस्फोरिक अम्ल
(c) पायरोफास्फोरिक अम्ल
(d) ऑर्थोफॉस्फोरिक अम्ल

Answer:(c)

14. निम्न में से कौन-सा सही रूप में मिलान नहीं है ?

(a) PCl5 – sp3d संकरण
(b) PCl3 – sp3 संकरण
(c) PCl5 (ठोस)- [PtCl4] [PtCl6]–
(d) H3PO3 – त्रिक्षारीय

Answer:(d)

15. सल्फर हेक्साफ्लोराइड में सल्फर का संकरण है

(a) sp3d
(b) sp3d2
(c) sp-d3
(d) sp3

Answer:(b)

16. KCIO3, को गर्म करने पर, हम पाते हैं

(a) KC2 + O2
(b) KCI + O2
(c) KCI + O3
(d) KCI + O4

Answer:(b)

17. सल्फर अणु है

(a) द्विपरमाण्विक
(b) त्रिपरमाण्विक
(c) चतुःपरमाण्विक
(d) अष्ट-परमाण्विक

Answer:(d)

18. सल्फर के ऑक्सीअम्ल जिसमें सल्फर पर इलेक्ट्रॉनों का एकाकी युग्म होता है, यह है

(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) पेरॉक्सोडाइसल्फ्यूरिक अम्ल
(d) पायरोसल्फ्यूरिक अम्ल

Answer:(a)

19. निम्न में से किसमें सल्फर की +5 ऑक्सीकरण अवस्था उपस्थित

(a) डाइथायोनिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरस अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) डाइसल्फ्यूरिक अम्ल

Answer:(a)

20. जल में सल्फ्यूरिक अम्ल का अविलयन है

(a) एक ऊष्माशोषी विधि
(b) एक ऊष्माक्षेपी विधि
(c) एक निर्जलीकरण विधि
(d) एक विस्थापन विधि

Answer:(b)

21. तनु H2SO के साथ Baby की अभिक्रिया के उत्पाद में विद्युत् नणात्मक तत्त्व की ऑक्सीकरण अवस्थाएँ हैं

(a) 1 और 2
(b) -1 और +2
(c) -2 और -2
(d) -2 और -1

Answer:(d)

22. हैलोजन की बढ़ती हुई इलेक्ट्रॉन बन्धुता का सही क्रम है

(a) I<Br<CI
(b) Br< <CI
(c) Cl<Br<I
(d) I<CI<Br

Answer:(a)

23. तुलनात्मक रूप से हाइड्रोजन फ्लोराइड का उच्च क्वथनांक किसके कारण होता है?

(a) फ्लूओरीन की उच्च क्रियाशीलता
(b) हाइड्रोजन परमाणु का छोटा आकार
(c) हाइड्रोजन आबन्धों का निर्माण
(d) फ्लुओरीन का छोटा आकार

Answer:(c)

24. वह हैलोजन जो अधिक आसानी से अपचयित हो जाता है, वह है

(a) F2
(b) Cl2
(c) Br2
(d) I2

Answer:(a)

25. फ्लूओरीन सर्वोत्तम ऑक्सीकारक होता है क्योंकि इसमें होता है-

(a) उच्चतम इलेक्ट्रॉन बन्धुता
(b) उच्चतम अपचयन विभव
(c) उच्चतम ऑक्सीकरण विभव
(d) निम्नतम इलेक्ट्रॉन बन्धुता

Answer:(b)

26. निम्न में से किसे सान्द्र HCI से कमरे के ताप पर CI, गैस बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?

(a) MnO2
(b) H2S
(c) KMnO4
(d) Cr2O3
Answer:(c)

27. यदि क्लोरीन को जल में हाइड्रोजन सल्फाइड के विलयन में गुजारा जाता है, तो किसके निर्माण के कारण विलयन टर्बाइड में बदल जाता है?

(a) मुक्त क्लोरीन
(b) मुक्त सल्फर
(c) नवजात ऑक्सीजन
(d) नवजात हाइड्रोजन

Answer:(b)

28. जल के साथ जीनॉन के क्लेनेटों में Xe H2O अणु में आबन्धन की प्रकृति है

(a) सहसंयोजी
(b) हाइड्रोजन आबन्धन
(c) उपसहसंयोजी
(d) द्विध्रुव-प्रेरित द्विध्रुव

Answer:(d)

29. ज्यामितीय वर्ग पिरामिडीय एवं sp3d2 संकरण के साथ यौगिक है

(a) XeOF2
(b) XeOF4
(c) XeO4
(d) XeO2F2

Answer:(b)

30. निम्न में से कौन-सा तत्त्व pm-de आबन्धन में शामिल हो सकता

(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) फॉस्फोरस
(d) बोरॉन

Answer:(c)

31. हाइड्रोजन के लिए बन्धुता समूह में फ्लुओरीन से आयोडीन तक घटती है। कौन-से हैलोजन अम्ल में उच्चतम आबन्ध वियोजन एन्थैल्पी होनी चाहिए?

(a) HF
(b) HCl
(c) HBr
(d) HI

Answer:(a)

32. निम्न में से कौन-सा अम्ल लवणों की तीन श्रेणियाँ बनाता है ?

(a) H3PO2
(b) H3BO3
(c) H3PO4
(d) H3PO3

Answer:(c)

33. लेड नाइट्रेट गर्म करने पर, नाइट्रोजन एवं लेड के ऑक्साइड बनाता है। ऑक्साइडों के रूप हैं

(a) N2O, PbO
(b) NO2, PbO
(c) NO, PbO
(d) NO, PbO2

Answer:(b)

34. निम्न में से कौन-सा तत्त्व अपरूपता नहीं दर्शाता है ?

(a) नाइट्रोजन
(b) बिसिमथ
(c) ऐन्टिमनी
(d) आर्सेनिक

Answer:(b)

35. नाइट्रोजन की अधिकतम सहसंयोजकता होती है

(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 6

Answer:(c)

36. भूरी वलय NO–3, आयन के लिए वलय परीक्षण में बनती है। यह किसके निर्माण के कारण है ?

(a) [Fe(H2O)5(NO)]2+
(b) FeSO4. NO2
(c) [Fe(H2O)4(NO)2]2+
(d) FeSO4 .HNO3

Answer:(a)

37. ANO3, को बनाने में, हमें अमोनियम के उत्प्रेरिक ऑक्सीकरण द्वारा NO गैस प्राप्त होती है । NH3, के दो मोलों के ऑक्सीकरण के द्वारा उत्पन्न NO के मोल होंग

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6

Answer:(a)

38. यौगिक NaH2PO2 के ऋणायन में केन्द्रीय परमाणु की ऑक्सीकरण अवस्था होगी

(a) +3
(b) +5
(c) +1
(d) -3

Answer:(c)

39. निम्न में से कौन-सी आकृति में चतुष्फलकीय नहीं है ?

(a) NH+4
(b) SiCl4
(c) SF4
(d) SO2-4

Answer:(c)

40. निम्न में से कौन-से सल्फर के पेरॉक्सोअम्ल हैं ?

(a) H2SO5, एवं H2S2O8
(b) H2SO5 एवं H2S2O7
(c) H2S2O7, एवं H2S2O8
(d) H2S2O6 एवं H2S2O8

Answer:(a)

41. निम्न में से कौन-सा एक समइलेक्ट्रॉनिक युग्म है ?

(a) ICI2, CIO2
(b) BrO–2 , BrF+2
(c) CIO2, BrF3
(d) CN–,O3

Answer:(b)

Leave a Comment