अध्याय 13: नाभिक

1. निम्न में से कौन रेडियो-सक्रिय पदार्थों के द्वारा अपने क्षय के दौरान उत्सर्जित नहीं हो सकता है ?

(a) न्यूट्रिनो
(b) प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) हीलियम नाभिक

Answer-(b)

2. निम्न विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों में किसका तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है?

(a) अवरक्त किरणें
(b) दृश्य प्रकाश किरणें
(c) गामा-किरणें
(d) रेडियो तरंगें

Answer-(c)

3. किसी परमाणु का नाभिक बना होता है?

(a) प्रोटॉन से
(b) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
(c) अल्फा-कण से
(d) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से

Answer-(d)

4. नाभिकीय रिएक्टरों में, नियंत्रक छड़ किसकी बनी होती है ?

(a) कैडमियम
(b) ग्रेफाइट
(c) क्रिप्टॉन
(d) प्लूटोनियम

Answer-(a)

5. निम्नलिखित में किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है?

(a) परमाणु
(b) धन-आयन
(c) नाभिक
(d) प्रोटॉन

Answer-(d)

6. सूर्य की ऊर्जा का कारण है?

(a) नाभिकीय विखंडन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) गैसों का जलना
(d) ऊपर में कोई नहीं

Answer-(b)

7. विद्युत या चुम्बकीय क्षेत्र निम्न में से किसे त्वरित नहीं करता है?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) 4-कण

Answer-(c)

8. एक अल्फा कण बना होता है?

(a) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से
(b) दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन से
(c) दो प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से
(d) केवल एक प्रोटॉन से

Answer-(b)

9. तारे के द्वारा उत्सर्जित प्रकाश ऊर्जा किसके कारण होती है ?

(a) नाभिकों के टूटने के
(b) नाभिकों के जलने के
(c) नाभिकों के जुड़ने के
(d) सौर प्रकाश के परावर्तन के

Answer-(c)

10. परमाणु क्रमांक है?

(a) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
(b) α-कणों की संख्या
(c) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer-(c)

11. दो परमाणुओं के परमाणु क्रमांक भिन्न-भिन्न परंतु परमाणु भार समान है तो वह परमाणु होंगे-

(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) सम न्यूट्रॉनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer-(b)

12. सबसे भारी स्थायी तत्व कौन-सा है –

(a) Pb
(b) Fe
(c) Au
(d) Hg

Answer-(a)

13. एक रेडियो-समस्थानिक की अर्द्ध-आयु 5 वर्ष है। 15 वर्षों में क्षय होने वाले पदार्थ का अंश होगा:

(a) 1/15
(b) 1/8
(c) 7/8
(d) 14/15

Answer-(b)

14. हाइड्रोजन का रेडियोएक्टिव समस्थानिक है-

(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer-(c)

15. दो नाभिकों की द्रव्यमान संख्याओ का अनुपात 1 : 27 है। तो उनकी नाभिकीय त्रिज्याओं का अनुपात होगा –

(a) 1 : 3
(b) 1 : 9
(c) 1 : 2
(d) 1 : 7

Answer-(a)

16. नाभिकीय घनत्व की कोटि (kg/m3में ):

(a) 1047
(b) 1017
(c) 1024
(d) 1027

Answer-(b)

17. किस किरणों के उत्सर्जन में परमाणु क्रमांक और द्रव्यमान संख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है-

(a) α-किरणों
(b) β-किरणों
(c) γ-किरणों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer-(c)

18. नाभिकीय बल की प्रकृति होती है –

(a) विद्युतीय
(b) चुंबकीय
(c) गुरुत्वीय
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer-(d)

19. रेडियो सक्रिय पदार्थ ( अर्द्ध आयु =2 घंटा ) का 32 ग्राम 10 घंटे में कितना क्षय होगा:

(a) 1 ग्राम
(b) 2 ग्राम
(c) 31 ग्राम
(d) 25 ग्राम

Answer-(c)

20. γ-किरणों की उच्च बेधन शक्ति का कारण है-

(a) कम तरंगदैर्घ्य
(b) अधिक तरंगदैर्घ्य
(c) आवेश का न होना
(d) अधिक आवेश का होना

Answer-(a)

21. आयरन के नाभिक की द्रव्यमान संख्या 55.854 है एवं A = 56 है, तो नाभिकीय घनत्व होगा –

(a) 2.29 × 1016 kg m-3
(b) 2.29 × 1017 kg m-3
(c) 2.29 × 1018 kg m-3
(d) 2.29 × 1015 kg m-3

Answer-(b)

22. दो नाभिकों की द्रव्यमान संख्याओं का अनुपात 1: 3 है। उनके नाभिकीय घनत्वों का अनुपात होना चाहिए

(a) 3:5
(b) 1:1
(c) 1:3
(d) 3:1

Answer-(b)

23. इलेक्ट्रॉन प्रकीर्णन के द्वारा मापे गये गोलीय नाभिक की त्रिज्या 3.6 fm है । नाभिक की सर्वाधिक संभावित द्रव्यमान संख्या क्या होगी?

(a) 27
(b) 40
(c) 56
(d) 120

Answer-(a)

24. 1g पदार्थ के समतुल्य ऊर्जा होती है.

(a) 9 × 1013J
(b) 6 × 1012J
(c) 3 × 1013J
(d) 6 × 1013J

Answer-(a)

25. एक घण्टे के लिए 500 MW विद्युत शक्ति उत्पन्न करने के लिए कितना द्रव्यमान, ऊर्जा में परिवर्तित होगा?

(a) 2 × 10-5 kg
(b) 1 × 10-5 kg
(c) 3 × 10-5 kg
(d) 4 × 10-5 kg

Answer-(a)

26. यदि नाभिकीय संलयन अभिक्रिया में, द्रव्यमान क्षय 0.3% है, तो 1kg द्रव्यमान के संलयन में मुक्त ऊर्जा होगी -\

(a) 27 × 1010 J
(b) 27 × 1011 J
(c) 27 × 1012 J
(d) 27 × 1013 J

Answer-(d)

27. α-क्षय होने पर 92238U की अर्द्ध-आयु 4.5 × 109 वर्ष है। 92238U के 1g नमूने की सक्रियता होगी –

(a) 1.23 × 104 Bq
(b) 1.23 × 105 Bq
(c) 1.23 × 103 Bq
(d) 1.23 × 106 Bq

Answer-(a)

28. बीटा विकिरण में उत्सर्जित होने वाले इलेक्ट्रॉन का उद्गम होता है

(a) परमाणु की आंतरिक कक्षा से
(b) नाभिकों में पाये जाने वाले मुक्त इलेक्ट्रॉन से
(c) किसी नाभिक में न्यूट्रॉन के क्षय से
(d) नाभिक से निकले हुए फोटॉन से .

Answer-(c)

29. रेडॉन में उसकी अर्द्ध-आयु 3.8 दिन है। 38 दिनों के पश्चात् 15 mg द्रव्यमान में से कितना रेडॉन शेष बचेगा ?

(a) 1.05 mg
(b) 0.015 mg
(c) 0.231 mg
(d) 0.50 mg

Answer-(b)

30. निम्न में से कौन रेडियो-सक्रिय पदार्थों के द्वारा अपने क्षय के दौरान उत्सर्जित नहीं हो सकता है ?

(a) न्यूट्रिनो
(b) प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) हीलियम नाभिक

Answer-(b)

31. पोलोनियम की अर्द्ध-आयु 140 दिन है। कितने समय में 15g पोलोनियम अपने प्रारंभिक द्रव्यमान 16g को विघटित करेगा?

(a) 230 दिन
(b) 560 दिन
(c) 730 दिन
(d) 160 दिन

Answer-(b)

32. एक-280 दिन पुराना रेडियो-सक्रिय पदार्थ 6000 dps की सक्रियता दर्शाता है, 140 दिन बाद इसकी सक्रियता 3000 dps हो जाती है। इसकी प्रारंभिक सक्रियता क्या थी?

(a) 20000 dps
(b) 24000 dps
(c) 12000 dps
(d) 60000 dps

Answer-(b)

33. दिये गये रेडियो-सक्रिय नमूने के लिए, क्षय नियतांक 0.3465 दिन- है । इस नमूने का कितना प्रतिशत 4 दिनों की अवधि में क्षय होगा?

(a) 30%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 10%

Answer-(c)

34. कार्बन, निर्धारण, जीवाश्मों की आयु के निर्धारण के लिए तब सर्वाधिक उपयुक्त होता है, यदि वर्षों में उनकी आयु इस कोटि की होती है

(a) 103
(b) 104
(c) 105
(d) 106

Answer-(b)

35. रेडियो-सक्रिय क्षेत्र किन कणों के उत्सर्जन के साथ मूल नाभिक का – एक समस्थानिक रूप बना सकता है ?

(a) एक α एवं चार β
(b) एक α एवं दो β
(c) एक α एवं एक β
(d) चार α एवं एक β

Answer-(b)

36. माना α एवं β कण तथा γ-किरणों में से प्रत्येक की ऊर्जा 0.5 Mev है । भेदन क्षमता के बढ़ते क्रम में, विकिरण क्रमशः होंगे

(a) α, β, γ
(b) α, γ, β
(c) β, γ, α
(d) γ, β, α

Answer-(a)

37. एक रेडियो-सक्रिय पदार्थ के द्वारा उत्सर्जित बीटा कणों की संख्या इसके द्वारा उत्सर्जित एल्फा कणों की संख्या की दुगुनी है । परिणामी विघटन उत्पाद होगा

(a) उत्पादक का समावयवी
(b) उत्पादक का समन्यूट्रॉनिक
(c) उत्पादक का समस्थानिक
(d) उत्पादक का समभारिक

Answer-(c)

38. प्लूटोनियम 24000 वर्षों की अर्द्ध-आयु के साथ क्षय होता है। यदि प्लूटोनियम को 72000 वर्षों के लिए संचित किया जाता है, . तो इसका वह अंश जो शेष रहता है, होगा –

(a) 1/8
(b) 1/3
(c) 1/4
(d) 1/2

Answer-(a)

39. नाभिकीय रिएक्टरों में, नियंत्रक छड़ किसकी बनी होती है ?

(a) कैडमियम
(b) ग्रेफाइट
(c) क्रिप्टॉन
(d) प्लूटोनियम

Answer-(a)

40. तीव्र न्यूट्रॉनों को आसानी से निम्न के प्रयोग से धीमा किया जा सकता है –

(a) लैड के आवरण से
(b) उन्हें जल में से गुजारकर
(c) भारी नाभिकों के साथ प्रत्यास्थ संघट्ट से
(d) प्रबल विद्युत क्षेत्र लगाकर

Answer-(b)

41. तारे के द्वारा उत्सर्जित प्रकाश ऊर्जा किसके कारण होती है ?

(a) नाभिकों के टूटने के
(b) नाभिकों के जुड़ने के
(c) नाभिकों के जलने के
(d) सौर प्रकाश के परावर्तन के

Answer-(b)

42. नाभिकीय प्रतिक्रिया में, संरक्षण होता है

(a) केवल द्रव्यमान का
(b) केवल ऊर्जा का
(c) केवल संवेग का
(d) द्रव्यमान, ऊर्जा एवं संवेग का

Answer-(d)

43. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?

(a) रदरफोर्ड ने
(b) चैडविक ने
(c) थॉमसन ने
(d) बेकुरल ने

Answer-(b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top