कंप्यूटर के Text Size को बड़ा और छोटा कैसे करे?

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और उसमे विंडोज १० इनस्टॉल है तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके अपने कंप्यूटर के टेक्स्ट साइज़ को बड़ा या छोटा कर सकते हो। कंप्यूटर में जो Text Font साइज है वो नार्मल साइज होता है, यदि आपको थोड़ा बड़ा text font साइज पसंद है तो निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करके अभी बड़ा कर सकते हो।

How to Increase the Text Font Size on Windows 10?

इस काम के लिए आपको किसी तरह के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है, windows 10 में बिना सॉफ्टवेयर के काम हो जायेगा। 

1. सबसे पहले आपको Settings में जाना है उसके बाद Ease of Access tab में जाना है। 

pc-text-size-increase-kaise-kare

2. अब Display Settings ओपन होगा, उसमे से आपको सबसे ऊपर एक Option मिलेगा Make text bigger उसी Option से आप अपने कंप्यूटर के टेक्स्ट को अपने हिसाब से बड़ा कर सकते हो। 

computer-text-size-increase-kaise-kare

तो उम्मीद करते है आपको आजके यह जानकारी पसंद आया है यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top