गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें | Google My Business

नमस्कार मित्रों, आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम सीखेंगे Google My Business क्या है ? गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें।

इंटरनेट के इस युग में किसी भी बिज़नेस को ऑनलाइन ले जानें या ग्राहकों को अपने बिज़नेस की ऑनलाइन मौजूदगी दिखाने के लिए Google My Business पर अपने बिज़नेस को लिस्ट करना होता है। सीधे शब्दों में अगर बात करें तो बिज़नेस लिस्टिंग के बाद, कोई भी ग्राहक ऑनलाइन आपके बिज़नेस से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

जैसे : मुझे अपना ख़राब फ़ोन को रिपेयर कराना है और यह पता करना है, कि मेरे आस पास में कौन सा मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है ? तो गूगल पर सर्च करने से, दुकान कहाँ पर है ? दुकान के खुलने बंद होने का समय क्या है और मालिक या दुकान का मोबाइल नंबर क्या है ? यह सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल माय बिज़नेस आपके सर्विस या बिज़नेस को ऑनलाइन ग्राहक ला कर देती है। यहाँ पर आप फ्री में अपने किसी भी सर्विस या बिज़नेस को लिस्ट कर सकते हैं। आइए जानते है नमस्कार मित्रों, आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम सीखेंगे Google My Business क्या है ? गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें।

Google My Business क्या है ?

Google My Business मुफ़्त और आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला टूल है। जिसे गूगल ने लॉन्च किया था। जिसके मदद से कोई भी सर्विस, कारोबार और संगठन को लिस्ट कर, सर्च और मैप के माध्यम से अपनी ऑनलाइन मौजूदगी प्रबंधित कर सकते हैं। जिससे ग्राहक आपके बिज़नेस को आसानी से ढूंढ सके और उसके बारे में सभी जानकारी ले सके।

जब ग्राहक ‘Google सर्च’ और ‘मैप’ पर आपके बिज़नेस के जैसे उत्पाद या सेवाएं खोजते हैं। तब गूगल ग्राहक को उनके सामने गूगल आपका बिज़नेस उस व्यक्ति को दिखाता है, जिसे उसने सर्च किया है। इससे वह आपका कस्टमर बनेगा और आपसे संपर्क कर सकेगा।

गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें – Google Business Listing

गूगल माय बिज़नेस listing से लिए पहले यह जान लेना ज़रुरी है की गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें – Google Business Listing के लिए क्या जरुरी है, क्या योग्यता होनी चाहिए। आप इसके योग्य है या नहीं। इन सब डिटेल्स के बिना Google My Business Listing नहीं किया जा सकता है। तो चलिए जानते है।

Eligibility

  • Phone Number
  • Physical Address
  • Business Name
  • Google My Business Website (यह वेबसाइट ऐड करने का ऑप्शन भी देता है। अगर आपकी वेबसाइट है तो ऐड कर सकते है।)

Google My Business Par Apne Business Ko Online Register Kaise Kare

यदि आप भी गूगल सर्च में आना चाहते है और अपने बिज़नेस को गूगल माय बिज़नेस में ऐड करना चाहते है तो आगे आपको Google My Business Registration करने की स्टेप्स बतायी गई है जिसे फॉलो करके आप Sign In कर सकते है।

Step 1: Google My Business Registration

यदि आपके पास यह सभी Eligibility है तो आप Business Register कर सकते है।

Step 2: Go To Website

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट Google.Com/Business पर जाना होगा।

Step 3: Tap On Start Now

वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको Sign in या manage now का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

Step 4: Business Name

इसमें अपने बिज़नस का नाम दीजिए।

Step 5: Where Are You Located

इसमें Business Locations बताए यहाँ आपको अपने बिज़नेस का पूरा एड्रेस (पता) दर्ज करना है। यदि आप डिलीवरी भी करते है तो चेक बॉक्स को मार्क कर दीजिए।

गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें | Google My Business

Step 6: Service Area

आप कितने दूरी (Distance) तक अपनी सर्विस उपलब्ध करवा सकते है इसमें बिज़नेस लोकेशन के अनुसार दूरी को किलोमीटर में बताए और Pin Code के द्वारा एक निश्चित एरिया भी Choose कर सकते है।

Step 7: Business Category

इसमें आपको अपने बिज़नेस की केटेगरी Select करनी है जैसे – इंटरनेट शॉप, इंटीरियर डोर, कॉफी शॉप आदि।

गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें | Google My Business

Step 8: Phone Number/ Website URL

यहाँ आप Contact Number या वेबसाइट की यूआरएल डाल सकते है।

गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें | Google My Business

Step 9: Finish

इसके बाद गूगल पर बिज़नेस सबमिट हो जाता है वेरीफाई होने पर यह सर्च में शो होने लग जाएगा। Finish बटन पर क्लिक कर दीजिए।

गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें | Google My Business

Step 9: Choose A Way To Verify

अब इसे Verify करना है Google My Business Verification पिनकोड डिटेल को Postal के द्वारा आपकी लोकेशन पर Send करता है। इसे डालने के बाद ही आपका बिज़नेस गूगल पर वेरीफाई होगा। 10-12 दिन बाद पिनकोड पोस्टल के द्वारा आपकी लोकेशन पर आएगा। इसमें एक कोड होगा, आपको Google My Business ओपन करना है। Verify Now पर क्लिक करे और Business Verification Code को डाल दे। इसके बाद अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।

Google My Business App

आप चाहे तो गूगल माय बिज़नेस एप्प का भी Use कर सकते है। इस पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Download App – सबसे पहले Google My Business App को डाउनलोड कर लीजिए।
  • Install App – डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करे।
  • Sign In App – App को ओपन करके अपनी ईमेल आईडी से Sign In कर लीजिए।
  • Click Manage Location – इसके बाद Dashboard ओपन हो जाएगा Manage Location पर क्लिक कर दीजिए और Location Allow कर दीजिए।
  • Tap On Plus Option – Location Allow करने पर + का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करके Create Business Account पर क्लिक कर दीजिये।
  • Add Business/ Location – अब यहाँ पर अपनी Location और Business को Add कर दीजिये।

Google My Business Benefits

अगर आपका बिज़नेस गूगल बिज़नेस पर वेरीफाई हो जाता है तो इसके बहुत से फायदे मिलते है चलिए जानते है की Google My Business Advantages क्या है।

  • इससे लोग आपके बिज़नेस के बारे में जानने लगते है।
  • यह टूल बिल्कुल फ्री है जिस पर फ्री में रजिस्टर किया जा सकता है।
  • यदि आपके पास किसी तरह की Google Business Website है तो इसके द्वारा लोकल ट्रैफिक को बढ़ाया जा सकता है।
  • यदि आप होम डिलीवरी भी करते है तो इस पर आर्डर भी ले सकेंगे।

प्रिय पाठकों, उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की Google My Business क्या है और गूगल पर अपना बिज़नेस कैसे लिस्ट करें। तो आप भी इस फ्री मौका का फायदा उठाए और गूगल पर बिज़नेस को सर्च करने वाले ग्राहक तक अपनी पहुँच बनाए। अगर इस सम्बंधित कुछ भी समस्या होती है तो मुझे कमेंट कर के बताएं मैं अवश्य आपके बिज़नेस को गूगल पर लिस्ट करने में आपका सहायता करूँगा।
धन्यवाद !!

लोगों के कुछ सवाल और जबाव

Qsn : गूगल माय बिज़नेस में बिज़नेस को वेरीफाई कैसे करें ?

Ans : Google My Business Verification को Verify करने के लिए आपको 10-12 दिन का समय लगता है। Business Verification पिनकोड डिटेल को Postal के द्वारा आपकी लोकेशन पर Send करता है। इसे डालने के बाद ही आपका बिज़नेस गूगल पर वेरीफाई होगा। इसमें एक कोड होगा, आपको Google My Business ओपन करना है। Verify Now पर क्लिक करे और Google My Business Verification Code को डाल दे। इसके बाद अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।

Qsn : क्या गूगल माय बिज़नेस पर अपने किसी भी प्रोडक्ट के फोटो या वीडियो डाल सकते हैं?

Ans : जी हाँ ! आप अपने किसी भी बिज़नेस प्रोडक्ट को गूगल माय बिज़नेस पर डाल सकते हैं और उसके बारे में लिख सकते हैं। इससे आपके ग्राहकों को घर बैठे प्रोडक्ट की जानकारी मिल जाएगी और फ़ोन करके भी वो आर्डर कर सकते हैं !

Qsn : क्या गूगल माय बिज़नेस फ्री सर्विस दे रही है।

Ans : हाँ यह सर्विस बिलकुल मुफ्त है लेकिन आप अगर अपने बिज़नेस से सम्बंधित डॉमेन रखना चाहते हैं तब आपको डोमेन का पैसा लगेगा।

Qsn : Google My Business का मोबाइल ऐप्लिकेशन है क्या ?

Ans : हां, यह वहां मुफ़्त उपलब्ध है। आप इसमें उन सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सुविधाएं वेब खाते पर उपलब्ध हैं। साथ ही, यही सब Google My Business ऐप्लिकेशन पर भी लागू होता है। बेहतरीन सुविधाओं का इस्तेमाल कर आप चलते-फिरते, अलग बिज़नेस प्रोफ़ाइल बना सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top